2 News : आदर की हुईं अलेखा, शेयर की शादी की झलकियां, वरुण-नरगिस का यह इंटीमेट वीडियो हो रहा वायरल

करीना-करिश्मा और रणबीर कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन की अलेखा आडवाणी के साथ शादी हो गई है। उन्होंने गोवा में वाइट वेडिंग की। आदर ने शादी की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं। अलेखा वाइट वेडिंग गाउन में दिखीं, जबकि आदर ग्रे सूट और वाइट शर्ट में हैंडसम लग रहे थे। अपने लुक को अलेखा ने मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ पूरा किया था। समारोह के बाद कपल एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आए। रणबीर की मां नीतू कपूर भी शादी में मौजूद थीं।

नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपूर फैमिली की एक फोटो पोस्ट की जिसमें वे साथ में पोज दे रहे हैं। इसमें अरमान जैन, पत्नी अनीसा मल्होत्रा, करिश्मा और उनकी बेटी समायरा कपूर और कई अन्य लोग एक साथ दिख रहे हैं। नीतू ने आदर की मां और उनकी भाभी अनीसा की एक तस्वीर शेयर की। अनीसा ने शादी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सबसे अच्छे दोस्त से लेकर हमसफर तक।” करिश्मा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी की कुछ झलकियां दिखाई हैं।

करिश्मा ने वेडिंग वेन्यू से एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “अलेखा और आदर का दिन सेलिब्रेट करते हुए।” करिश्मा ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें आदर ने जो जैकेट पहनी थी उस पर लिखा था, “वॉज एंड वाइब्स।” आदर और अलेखा का नवंबर में रोका हुआ था। इस फंक्शन में करीना, करिश्मा, रणबीर व उनकी पत्नी आलिया भट्ट और नीतू सहित कई लोगों ने शिरकत की थी। बता दें कि आदर, अलेखा से पहले एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे। लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद आदर ने तारा की दोस्त अलेखा को प्रपोज कर दिया था।

वरुण धवन और नरगिस फाखरी ने ‘मैं तेरा हीरो’ फिल्म में किया था साथ काम

एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ पिछले दिनों रिलीज हुई थी। वरुण को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह नहीं चली। इस बीच वरुण और एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो साल 2014 में आई फिल्म 'मैं तेरा हीरो' से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। इसमें वरुण के साथ नरगिस और इलियाना डिक्रूज थीं। वीडियो में वरुण एक इंटीमेट सीन शूट करते हुए नजर आ रहे हैं।

खास बात ये है कि डायरेक्टर के बार-बार ‘कट...कट...कट’ बोलने के बाद भी वरुण सीन में पूरी तरह से डूबे हुए हैं। डायरेक्टर की आवाज साफ सुनी जा सकती है। नरगिस हंसती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के कमेंट पास कर रहे हैं। कुछ लोग वरुण पर निशाना साध रहे हैं। कुछ समय पहले नरगिस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वरुण उनके फेवरेट को-एक्टर रहे हैं।

उन्होंने साझा किया कि वरुण के साथ उनके काम करने का अनुभव बहुत ही मजेदार रहा था। वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण अब जल्द ही 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमार' फिल्म में दिखाई देंगे। मूवी में उनके साथ जान्हवी कपूर हैं। दोनों इससे पहले बवाल मूवी में भी साथ काम कर चुके हैं। बता दें वरुण पिछले साल ही पिता बने हैं। उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया था। वरुण-नताशा की शादी साल 2021 में हुई थी।