बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई कबीर खान की चंदू चैम्पियन, लागत 140 करोड़, कमाई सिर्फ 70 करोड़!

14 जून को प्रदर्शित हुई निर्देशक कबीर खान की साजिद नाडियाडवाला संग बनाई गई फिल्म चंदू चैम्पियन बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हो गई है। अपने 13 दिन के रन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अब तक 63 करोड़ के लगभग कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। समीक्षकों द्वारा सराही गई इस फिल्म को दर्शकों ने शुरूआत से ही धीमा प्रतिसाद दिया। फिल्म ने पहले दिन 5.40 करोड़ का कारोबार किया था। हालांकि पहले शनिवार और रविवार को फिल्म ने बेहतरीन आंकड़े दर्ज करवाए लेकिन ये आंकड़े इस बात का स्पष्ट संकेत दे गए थे कि फिल्म आगे जाकर लम्बी रेस का घोड़ा साबित नहीं होगी।

14 जून को रिलीज़ हुई 'चंदू चैंपियन' ने पहले दिन 5.40 करोड़ रुपए कमाए। 11वें दिन कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने 2.10 करोड़ रुपए कमाए। 12वें दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपए कमाए और 13वें दिन फिल्म ने लगभग 1.50 करोड़ की कमाई की, जिससे कुल कमाई 63.50 करोड़ रुपए हो गई।

गौरतलब है कि साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को बनाने में लगभग 140 करोड़ का खर्च किया है। इस लागत को निकालने के आवश्यक था कि फिल्म सिनेमाघरों से कम से कम 200 करोड़ का कारोबार करे। 200 करोड़ तक पहुँचने के लिए फिल्म को अपने पहले वीकेंड में कम से कम 45-50 करोड़ का कारोबार करने की जरूरत थी, जो वह 10 दिन के सफर में जाकर पूरा कर पाई।

फिल्म को 'मुंज्या' से कड़ी टक्कर मिली, जिससे संभवतः इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर असर पड़ा। रही सही कसर प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' ने पूरी कर दी। 27 जून को जैसे ही प्रभास की फिल्म का प्रदर्शन हुआ, वैसे ही चंदू चैम्पियन के सिनेमाघरों के साथ-साथ शोज में भी भारी कमी कर दी गई। उसके बाद दर्शकों का रूझान भी कमोबेश पूरी तरह से चंदू से हट गया है।

आगामी सप्ताहों में कई फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है ऐसे में यह ही कहा जा सकता है कि चंदू चैम्पियन कल्कि के सामने इस सप्ताह कुल मिलाकर 8 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 70 करोड़ तक पहुँचाने में सफल हो जाएगी। इससे ज्यादा की उम्मीद करना सही नहीं लगता है।

'चंदू चैंपियन' भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। इसमें विजय राज और राजपाल यादव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।