रजनीकांत की फिल्म काला गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे रखा गया। शो की रिलीज से पहले फैंस ने रजनीकांत के पोस्टर को दूध से नहलाया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। रजनीकांत की दीवानगी फैंस में इस कदर है कि उनकी फिल्म रिलाज से पहले दूध से नहलाकर उनका स्वागत किया जाता है। काला की रिलीज का जश्न फैंस थियेटर के बाहर आतिशबाजी जलाकर मना रहे हैं। देशभर में रजनीफैंस का अपने 'थलाइवा' के लिए क्रेज देखने को मिल रहा है।
रंजनीकांत के सम्मान के लिए छुट्टी घोषित
- मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार केरल के कोच्चि में एक आईटी कपंनी ने अपने कर्मचारियों और रंजनीकांत के सम्मान के लिए 7 जून को छुट्टी घोषित करने का फैसला किया है। - कपंनी ने लेटर लिखकर कर्मचारियों को छुट्टी देने का यह फैसला किया है। - कंपनी के लेटर के अनुसार-‘डियर टीम मेंबर्स, हमें आप सभी को यह शानदार खबर बताते हुए खुशी हो रही है कि सुपरस्टार रजनीकांत के सम्मान में हमारी कंपनी 7 जून को छुट्टी की घोषणा कर रही है। यह ‘काला’ को रिलीज के दिन देखने की आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।’