अमेरिकी पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भारत आ रहे है और मुम्बई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे। हालाँकि bookmyshow के मुताबिक सारे टिकेट पहले ही बिक चुके है। इसमें सबसे सस्ते टिकेट की कीमत 4000 रुपये थी। VVIP लोगो के लिए टिकेट की कीमत 76 ,790 रूपये रखी गयी है। ग्रेमी विजेता बीबर का शो 10 मई को आयोजित किया जा रहा है। बी-टाउन के सेलेब्स भी इसमें शामिल हो सकते है। आलिया , वरुण और सिद्धार्थ के इस कॉन्सर्ट में शामिल होने की उम्मीद है।
बीबर अपने सभी हिट गानो पर प्रस्तुति देंगे। आयोजको ने हॉउसफुल शो होने की उम्मीद जताई है।