आरआरआर के बाद देवरा पार्ट 1 में नजर आए दक्षिण भारत के ख्यातनाम अभिनेता जूनियर एनटीआर अब तेलुगू के साथ-साथ तमिल फिल्मों में भी अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं। इन दिनों हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के साथ अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म वॉर 2 के जरिये हिन्दी फिल्मों में अपनी पारी शुरू कर चुके हैं। वॉर 2 में जूनियर एनटीआर को अयान मुखर्जी आधुनिक तकनीक में गुणवान खलनायक के रूप में पेश किया है, जिसका मुकाबला ऋतिक रोशन उर्फ कबीर को करना है।
वॉर 2 अपनी स्टार कास्ट और बजट के चलते आगामी वर्ष की सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित फिल्म है। वॉर को निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द ने निर्देशित किया था लेकिन वॉर 2 के निर्देशन की जिम्मेदारी आदित्य चोपड़ा धर्मा प्रोडक्शन के साथ रहे निर्देशक अयान मुखर्जी को सौंपी हैं। अयान ने दर्शकों को बेहतरीन फिल्में दी हैं। उनकी अन्तिम निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र थी, जिसका दूसरा भाग वे वॉर 2 के बाद शुरू करेंगे।
जूनियर एनटीआर ने कुछ ही समय पहले निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म को अपनी स्वीकारोक्ति दी है। और अब जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार उन्होंने एक और फिल्म के लिए गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर देने वाले निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार के साथ हाथ मिलाया है। रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेता ने निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार के साथ एक फिल्म को फाइनल कर लिया है। निर्देशक ने आरआरआर स्टार के साथ फिल्म के कुछ विचार साझा किए, जिसके बाद उन्होंने फिल्म को लॉक कर दिया।
चेन्नई में फिल्म देवरा के प्रमोशन के दौरान जूनियर एनटीआर ने तमिल सिनेमा में काम करने की इच्छा जताई थी। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशक वेत्रिमारन से भी उनके साथ सहयोग करने की अपील की थी। अब ऐसा लग रहा है कि अभिनेता तमिल सिनेमा में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
जूनियर एनटीआर को आखिरी बार देवरा-1 में देखा गया था। इस फिल्म में अभिनेता के दो किरदार थे। यह फिल्म देवरा नामक एक व्यक्ति पर केंद्रित है जो एख गांव का मुखिया है और तस्करी में शामिल होता है। बाद में वह गलत काम छोड़ने का फैसला करता है और अन्य लोगों को गलत काम में शामिल होने से रोकता है। ऐसा करने से कई लोगों से उसकी दुश्मनी बढ़ जाती है। यह सब देखते हुए देवरा एक भूत बनने का फैसला लेता है जो लोगों को गलत काम करने से रोकता है। इसके लिए उसे अपने परिवार को भी छोड़ना पड़ता है।
देवरा-1 में जूनियर एनटीआर ने पिता और पुत्र दोनों की ही भूमिका निभाई थी। उनके अलावा इस फिल्म में सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, प्रकाश राज, श्रीकांत, श्रुति मराठे, जरीना वहाब, शाइन टॉम चाको भी मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है। वहीं दूसरी तरफ निर्देश नेल्सन दिलीपकुमार को आखिरी बार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर का निर्देशन करते हुए देखा गया था।
पिछले दिनों रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर रही फिल्म जेलर के दूसरे भाग की चर्चाओं से बाजार गर्म रहा था। बताया जा रहा है कि नेल्सन दिलीप कुमार ने इस फिल्म के दूसरे भाग की स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है और यह जल्द ही फ्लोर पर जाने की तैयारी में हैं। इस भाग में भी रजनीकांत ही केन्द्रीय भूमिका में नजर आएंगे।