‘वेदा’ की ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जॉन अब्राहम ने खोया आपा, पत्रकार के इस सवाल पर दिया ऐसा जवाब, वीडियो वायरल

एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'वेदा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैन इस एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन इससे पहले गुरुवार (1 अगस्त) को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। जॉन एक बार फिर से धमाकेदार एक्शन मोड में हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जॉन ने ढेर सारी बातें की।

मीडिया ने भी कई सवाल किए, लेकिन एक सवाल पर एक्टर को गुस्सा आ गया। दरअसल जॉन से एक रिपोर्टर ने उनकी फिल्म 'वेदा' को रिपीट कंटेंट बताया। इस पर जॉन आपा खो बैठे। सवाल सुनते ही जॉन ने उसे कहा, “क्या मैं आपको बेवकूफ कह सकता हूं। पहले फिल्म देखिए, उसके बाद जज कीजिए। फिर जो भी आप कहना चाहे। फिल्म में मेरा काम पूरी तरह से अलग है। ये फिल्म पूरी तरह से अलग है, जैसा मैंने काम किया है। कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए, पहले फिल्म देखें।”

उल्लेखनीय है कि जॉन की अधिकतर फिल्में एक्शन से भरपूर होती हैं और फैन उन्हें इस रूप में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि जॉन ने रोमांटिक, कॉमेडी सहित अन्य जोनर की फिल्मों में भी हाथ आजमाया है। बहरहाल निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी 'वेदा' में एक्ट्रेस शरवरी वाघ लीड रोल में हैं। साथ ही तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। यह फिल्म जी स्टूडियोज, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट के द्वारा निर्मित है। यह फिल्म राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ से टकराएगी।

जॉन अब्राहम पहले भी पत्रकारों के सवालों पर जता चुके हैं एतराज

यह पहली बार नहीं है जब ‘पठान’ स्टार जॉन ने इस तरह के सवाल पर अपना आपा खोया हो। साल 2022 में अपनी फिल्म ‘अटैक’ की इवेंट के दौरान जॉन से कहा गया था कि उनकी फिल्मों में एक्शन की अधिकता है। पत्रकार ने उनसे कहा कि जब वे 4-5 लोगों से लड़ रहे होते हैं तो यह अच्छा लगता है। हालांकि जब वे 200 लोगों से लड़ रहे होते हैं, तो यह अतिश्योक्ति होती है। इस पर जॉन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे अपनी फिल्म ‘अटैक’ के बारे में बात करने आए हैं।

इसके अलावा एक अन्य रिपोर्टर ने उनकी फिटनेस के बारे में एक सवाल पूछा। इस पर जॉन ने कहा कि शारीरिक रूप से फिट होने से ज्यादा वह कुछ अजीबोगरीब सवालों के जवाब देने के लिए मानसिक रूप से फिट होने की कोशिश कर रहे हैं। लोग मूर्ख क्यों हैं। जॉन ने पत्रकार से कहा कि माफ कीजिए सर, आप दिमाग छोड़कर आ गए। मैं आपके लिए माफी मांगता हूं सभी की तरफ से मैं आपके लिए माफी मांगूंगा; कोई बात नहीं, आप अगली बार बेहतर करेंगे।