2 News : जया ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स को लगाई कड़ी फटकार, कंगना को भी आया था सुशांत की जैसे सुसाइड का ख्याल

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की जैसे उनकी पत्नी एक्ट्रेस व राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी अधिकतर समय सुर्खियों में रहती हैं। एक्टिंग की दुनिया से काफी हद तक दूरी बना चुकीं जया का बेबाक अंदाज उन्हें समाचारों में बनाए रखता है। अब जया ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स को बुरी तरह से फटकार लगाई है। हाल ही में जया की दोहिती/नातिन नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट शो 'व्हॉट द हेल नव्या' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है।

इसमें जया के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी ट्रोलिंग पर बात करती हुई दिख रही हैं। जब नव्या ने अपनी नानी से सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर सवाल पूछा, तो जया ने इस पर काफी नाराजगी जताई। नव्या कहती हैं कि नेगेटिव कमेंट्स पर लोगों के सबसे ज्यादा व्यूज और कमेंट्स आते हैं। इस पर जया ने कहा कि अगर आप कमेंट करना चाहते हैं तो कुछ पॉजिटिव लिखिए ना, लेकिन नहीं आपने अपना वर्डिक्ट (फैसला) दे दिया।

नव्या आगे कहती हैं कि इन लोगों को अगर आपके सामने बैठा दिया जाए तो वो कुछ नहीं बोल पाएंगे। ये सुनते ही जया कहती हैं कि हिम्मत होगी कुछ बोल पाने की। अगर दम है तो असली चीज पर कमेंट करके दिखाइए। अपनी शक्ल दिखाइए। श्वेता ने भी ट्रोलिंग पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल लोग दूसरों की परेशानियों को देखकर खुश होने लगे हैं, जिसे schadenfreude कहा जाता है।

बता दें कि जैसे ही इस एपिसोड का प्रोमो शुरू होता है, जया कहती हैं कि ये जो मेमेज होते हैं, लेकिन नव्या तुरंत उन्हें बताती हैं कि मेमेज नहीं उन पोस्ट को मीम्स कहा जाता है। ये बात सुनकर श्वेता के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। नव्या बताती हैं मुझे मामू (अभिषेक बच्चन) हमेशा बुरे वाले मीम्स भेजते हैं। गौरतलब है कि नव्या ने साल 2022 में 'व्हाट द हेल नव्या' के साथ अपना पॉडकास्ट शो शुरू किया था। फिलहाल इसका दूसरा सीजन जारी है।

कंगना ने जावेद अख्तर द्वारा दर्ज कराई गई मानहानि शिकायत मामले में पेश की सफाई

एक्ट्रेस कंगना रनौत और मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर के बीच लंबे समय से कानूनी जंग चल रही है। जावेद ने कंगना के खिलाफ आपराधिक मानहानि शिकायत की थी। शिकायत साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद कंगना के एक टीवी इंटरव्यू से जुड़ी है। अब इसकी सुनवाई में कंगना ने अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत में सफाई पेश की। कंगना ने बयान देते हुए कहा कि सुशांत ने शिकायत की थी कि फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर को कैसे परेशान किया जाता है।

मैंने भी उत्पीड़न की शिकायत की जो फिल्म इंडस्ट्री में झेलती हूं बतौर आउटसाइडर। मेरे मन में भी आत्महत्या का विचार आया था। जब मुझे सुशांत की आत्महत्या के बारे में पता चला तो मुझ पर इसका काफी असर पड़ा था। साल 2016 में जब मेरी और ऋतिक रोशन की कन्ट्रोवर्सी चल रही रही थी तब जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया और धमकी दी। हालांकि जावेद ने कंगना के इस दावे को गलत बताया है।

कंगना का कहना है कि इस मीटिंग के बाद मैं काफी डिप्रेस हो गई थीं। इंटरव्यू के फ्लो में मैंने जावेद का नाम ले लिया था। उस इंटरव्यू के जरिए मैं लोगों को बताना चाहती थीं कि आउटसाइडर्स को फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह ट्रीट किया जाता है। मेरा नेचर नहीं है कि मैं उन्हें टारगेट करूं जो मुझे टारगेट करते हैं। कंगना को अब अगली डेट पर जावेद के वकील द्वारा क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाएगा। कंगना ने भी साल 2021 में काउंटर कम्पलेंट दर्ज की थी जिसकी सुनवाई फिलहाल रुकी है क्योंकि जावेद ने इसे डिंडोशी सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी।