मां जया और बहन श्वेता के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे अभिषेक, नजर नहीं आईं ऐश्वर्या, फैंस लगा रहे अटकलें

एक्टर अभिषेक बच्चन गुरुवार (11 जुलाई) को अपनी मां जया बच्चन और बहन श्वेता बच्चन नंदा के साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या नहीं दिखे। बच्चन फैमिली की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर नेटिजंस की रिएक्शन आनी भी शुरू हो गई है। इससे पहले अभिषेक, जया और श्वेता मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए थे। इसके बाद वाराणसी से तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उन तीनों को बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में देखा जा सकता है।

तीनों ने पूरे विधि-विधान के साथ बाबा का पूजन किया। पंचगव्य, पंचद्रव्य, दूध, गंगाजल से स्नान कराकर बाबा का श्रृंगार किया गया। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में काशी पुराधिपति का षोडशोपचार विधि से अभिषेक और पूजन किया। इसके बाद तीनों ने संकट मोचन मंदिर में माथा टेका। जया और अभिषेक के हाथ में तोहफा भी दिखाई दे रहा है, जो उन्हें मंदिर पीआरओ की तरफ से भेंट किया गया।

जहां अभिषेक व्हाइट कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट में दिखाई दे रहे हैं, वहीं जया पीले सूट में नजर आ रही हैं। श्वेता लाल एथनिक वियर में सिंपल लुक में प्यारी लग रही हैं। एएनआई ने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अभिनेता और मां-बेटे की जोड़ी, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की।”

पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली में अनबन को लेकर आ रहीं रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि कई दिनों से ऐश्वर्या की बच्चन फैमिली के साथ मनमुटाव की खबरें आ रही हैं। ऐसे में एक बार फिर ऐश्वर्या का उनके साथ नहीं होना चर्चाओं का विषय बन गया है। फैंस को रिश्ते में दरार का अंदेशा पैदा हो रहा है और वे इसे लेकर कमेंट भी कर रहे हैं। वैसे अभी तक बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य का इन बातों को लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

अभिषेक के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे पिछली बार पिछले साल आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा 'घूमर' फिल्म में दिखाई दिए थे, जिसमें उनके साथ सैयामी खेर, अंगद बेदी और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी थे। अभिषेक अब डायरेक्टर शूजीत सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। फिल्म के टाइटल से अभी पर्दा नहीं उठा है। हालांकि इसकी रिलीज डेट 15 नवंबर बताई जा रही है।

दूसरी ओर, जया की पिछली फिल्म पिछले साल आई करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ थी। इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र व शबाना भी थे। जया ने रणवीर की दादी का किरदार निभाया था। जया लंबे समय से राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। वह अभी राज्यसभा सांसद हैं।