विनेश फोगाट के ओलिम्पिक्स डिसक्वॉलिफाई होने की खबर के बाद कई लोगों ने ट्वीट्स किए। अब जावेद अख्तर का ट्वीट वायरल हो रहा है। जावेद ने विनेश के लिए ट्वीट किया तो एक ट्विटर यूजर ने राजनीति से जुड़ा सवाल कर दिया। साथ ही जो हुआ उसके लिए विनेश को जिम्मेदार ठहराया। अब जावेद अख्तर ने उस शख्स को जमकर लताड़ा है और सवाल किया है कि क्या सिर्फ भारतीय की तरह नहीं सोच सकते?
100 ग्राम एक्स्ट्रा वजन की वजह से विनेश फोगाट ओलिम्पिक्स से बाहर हो गईं, जब यह खबर आई तो हर भारतीय का दिल बैठ गया। सोशल मीडिया पर कई रिएक्शंस के बीच जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, प्यारी विनेश फोगाट, उन लोगों ने जो तुम्हारे साथ किया उसका हमें गहरा दुख है लेकिन तुमको ये पता होना चाहिए कि हम सबके लिए तुम खरे सोने की बनी हो। हमारे किसी भी संदेह से परे तुम अपने आपको पहले ही साबित कर चुकी हो। एक राष्ट्र के तौर पर हम सबको तुम पर बहुत-बहुत गर्व है। भारत तुम्हें प्यार करता है।
इस पर टोनी शर्मा नाम के एक शख्स ने लिखा है, विनेश के साथ किन 'उन लोगों' किया? 'उन लोगों' का मतलब इंटरनैशनल ओलिम्पिक कमिटी या भारतीय या भाजपा? फोगाट भारत को रिप्रजेंट कर रही थी या कांग्रेस को? किसी ने उसके साथ कुछ नहीं किया। जो स्थिति है उसके लिए उसे खुद भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अगर वो ओवरवेट थी तो उसने प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ही क्यों लिया और किसी और को अपनी जगह क्यों नहीं दी।
इस पर जावेद ने जवाब दिया है, कैसा दिमाग है तुम्हारा। यह लड़की हमारे देश को रिप्रेजेंट कर रही थी। क्या तुम्हारा तुच्छ दिमाग और छोटा दिल इन घटिया पूर्वाग्रहों से बाहर आकर एक भारतीय की तरह सोच सकता है? उससे गलती भी हुई तो क्या ये वक्त उसका मजाक उड़ाने का है। तुम्हारी सारी तमीज क्यों खत्म हो गई है। तुम्हें ऐसा बनाया किसने।