2 News : शराब के कारण टूटी अख्तर की पहली शादी, इस दिग्गज एक्टर की रह गई टाटा से मिलने की हसरत

दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर (79) अक्सर अपने इंटरव्यूज के कारण सुर्खियों में रहते हैं। इनमें वह अपनी जिदंगी से जुड़ी कई बातें शेयर करते रहते हैं। उनका बेबाक अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है। अब अख्तर ने शराब पीने की आदत के बारे में बात की है। अख्तर ने चिल सेश के तीसरे एपिसोड में कहा कि मैंने शराब पीकर बहुत सारा समय बर्बाद किया है। मैं एक शराबी था। मैंने 31 जुलाई 1991 को हमेशा के लिए शराब छोड़ दी थी। मुझे लगता है कि मैंने कम से कम 10 साल सिर्फ शराब पीने में ही बर्बाद किए।

अगर मैं उस समय का सही इस्तेमाल करता तो आज बात कुछ और होती। मुझे अपनी पहली शादी के टूटने का अफसोस है। मेरी लापरवाह सोच और शराब पीने की आदत के कारण मैं उस रिश्ते को बचा नहीं पाया, क्योंकि जब आप नशे में होते हैं, तो बिना सोचे-समझे फैसले लेते हैं। ऐसी चीजों पर झगड़ते हैं जो इतनी बड़ी भी नहीं होती हैं। ये सब गलतियां मुझसे हुई हैं।

मैं युवाओं को सलाह देना चाहूंगा कि अगर आप शराब पीते हैं, तो इसे छोड़ दें, क्योंकि आज जब मैं अपनी जिंदगी में नजर डालता हूं, तो मुझे लगता है कि शराब पीने के अलावा मैंने अपनी लाइफ में कोई गलती नहीं की है। गौरतलब है कि अख्तर ने साल 1972 में हनी ईरानी के साथ शादी की थी। इससे उनके बेटा फरहान और बेटी जोया अख्तर हैं। एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ शादी करने के लिए अख्तर ने हनी को तलाक दे दिया था। अख्तर और शबाना की शादी 9 दिसंबर 1984 को हुई थी।

धर्मेंद्र ने टाटा के लिए शेयर की यह इमोशनल पोस्ट

बिजनेसमैन रतन टाटा (86) ने बुधवार रात इस दुनिया से विदाई ले ली। उनके निधन से पूरा देश गम में है। उन्होंने कई ऐसे काम किए हैं, जिससे वे मिसाल बन गए। इस बीच दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (88) ने भी टाटा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी अधूरी इच्छा के बारे में बताया।

धर्मेंद्र ने टाटा की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “रतन टाटा साहब, हसरत ही रह गई आपसे मिलने की। एक विनम्र राजा, जो अपने कार्यकर्ताओं की अपने बच्चों की तरह देखभाल करता था। सर, आपको हमेशा बड़े प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा।” इससे पहले धर्मेंद्र ने ‘डिस्को डांसर’ के नाम से मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भारत का प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने पर भी बधाई दी।

धर्मेंद्र ने लिखा, “प्यारे मिथुन, भारत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहब फाल्के के लिए बधाई। घर में सभी को मेरा प्यार देना। मैं भारत से बाहर हूं, लेकिन मैं तुम्हें गले लगाने जरूर आऊंगा।” बता दें धर्मेंद्र और मिथुन ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया है। मिथुन को हाल ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया था। उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं। वे फोटो और वीडियो के माध्यम से खुद को लेकर अपडेट देना पसंद करते हैं।