जावेद अख्तर ने बताया क्यों टूटी थी हनी ईरानी से शादी, बेटे फरहान की आलोचना पर संदीप को दिया यह जवाब

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने बॉलीवुड के लिए एक से बढ़कर एक फिल्म और गीत लिखे हैं। उनका काम तो बोलता ही है, साथ ही वे बयानों के चलते भी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। जावेद किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। वे निजी जिंदगी पर बात करने से भी गुरेज नहीं करते। अब हाल ही में जावेद ने अपनी पहली पत्नी और पटकथा लेखिका हनी ईरानी को लेकर बात की। जावेद ने माना कि अगर वे शराब की लत से नहीं जूझ रहे होते तो उनकी पहली शादी नहीं टूटती।

जावेद ने मोजो स्टोरी के साथ बातचीत में कहा कि मुझे यकीन है कि अगर मैं शराब नहीं पीता और थोड़ा ज्यादा जिम्मेदार होता तो शायद ये कहानी अलग होती। शराब से लड़ाई इस असफल रिश्ते का हिस्सा है। हनी बहुत अच्छी इंसान हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं इसलिए आज भी हम अच्छे दोस्त हैं। मैंने एक दिन अचानक ही शराब पूरी तरह से छोड़ने का फैसला कर लिया और उसके बाद कभी एक घूंट भी पीकर नहीं देखा। जावेद ने दूसरी पत्नी एक्ट्रेस शबाना आजमी को लेकर कहा कि उनकी संवेदनशीलता ही थी, जो उन्होंने शराब की लत के दौरान लगभग 10 साल तक मेरा साथ रिश्ता निभाया।

पता नहीं कैसे शबाना ने तब एक ऐसे शराब पीने वाले व्यक्ति से शादी कर ली थी। बता दें कि जावेद और हनी ने साल 1972 में शादी की थी और उनके एक बेटा फरहान अख्तर और बेटी जोया अख्तर हैं। साल 1984 में उनका तलाक हो गया, लेकिन उन्होंने मिलकर बच्चों का पालन-पोषण किया। हनी से तलाक के तुरंत बाद जावेद ने शबाना के साथ शादी कर ली थी।

‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ‘मिर्जापुर’ पर साधा निशाना तो आहत हुए जावेद अख्तर

जावेद अख्तर (79) ने पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' की सफलता पर सवाल उठाया था। इसके जवाब में फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने जावेद के बेटे फरहान अख्तर की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' पर कमेंट करते हुए कहा था कि उसे देखकर उल्टी आती है। अब जावेद ने इसका जवाब दिया है। जावेद ने कहा कि मैंने फिल्म बनाने वालों को कभी ब्लेम ही नहीं किया।

मुझे ऐसा लगता है कि इस लोकतांत्रिक समाज में 'एनिमल' और उसकी जैसी बहुत सी फिल्में बनाने का उन्हें हक है। मुझे तो बस जनता की चिंता है फिल्ममेकर की नहीं। वो कोई भी फिल्म बना सकते हैं। मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं कि उन्होंने मुझे जवाब दिया।

मेरे 53 साल के करिअर में उन्हें मेरी एक भी ऐसी फिल्म नहीं मिलेगी, ना स्क्रिप्ट, ना सीन, ना डायलॉग, ना गाना जो आपत्तिजनक हो। तो उन्हें मेरे बेटे के ऑफिस जाना चाहिए और देखना चाहिए कि मेरे बेटे ने उस सीरीज में ना तो एक्टिंग की थी, ना उसे डायरेक्ट किया था ना ही लिखा था। उसकी कंपनी ने उस सीरीज को प्रोड्यूस किया था।