रिमझिम बारिश में भीगी हीरोइन को कैब का इंतज़ार, सड़क पर भटकती नजरें, यूजर्स बोले- 'पैंट तो पहन लेतीं'

बॉलीवुड के सितारे अक्सर महंगी गाड़ियों में चलते हैं और कैमरों से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार जो नजारा सामने आया, वो कुछ अलग ही था। एक्ट्रेस जैसमीन भसीन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो रिमझिम बारिश के बीच सड़क किनारे कैब का इंतज़ार करती नज़र आईं। उनके चेहरे पर थोड़ी बेचैनी, और आंखों में हर गुजरती गाड़ी को देखने की उम्मीद दिख रही थी।

कैमरे में कैद हुए इस लम्हे में, बारिश में भीगती जैसमीन अपने छोटे से आउटफिट में काफी ग्लैमरस लग रही थीं। लेकिन जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर आया, सोशल मीडिया यूज़र्स ने ह्यूमर और ट्रोलिंग का तड़का लगाना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रिया

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कुछ यूजर्स ने इसे मुंबई की आम परेशानी से जोड़कर सहानुभूति जताई। मुंबई में बारिश के मौसम में कैब मिलना किसी जंग जीतने से कम नहीं होता। एक यूजर ने लिखा, हम सब इस दर्द से गुजरे हैं जैसमीन! वहीं कुछ ट्रोल्स ने उनकी ड्रेसिंग को लेकर मजे लिए। एक यूज़र ने लिखा, मैम, लगता है आप पैंट पहनना भूल गईं!

जैसमीन इस दौरान बेहद सहज और मुस्कुराती नज़र आईं, मानो उन्हें इस सब की आदत हो चुकी हो। पैपराज़ी ने भी मौके को नहीं छोड़ा और इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

जानिए जैसमीन भसीन के करियर के बारे में

राजस्थान की रहने वाली जैसमीन ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद 2011 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। तमिल फिल्मों में उन्होंने हाथ आज़माया, लेकिन खास पहचान नहीं मिल पाई। मुंबई लौटने के बाद जैसमीन ने टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू किया।

‘टशन-ए-इश्क’, ‘दिल से दिल तक’, और ‘दिल तो हैप्पी है जी’ जैसे शोज़ ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ और ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लेकर अपने फैंस की लिस्ट और भी लंबी कर ली।