2 News : जान्हवी कपूर ने दिखाई राजकुमार राव की गजगामिनी वॉक, जब एक्ट्रेस को आ गया था पैनिक अटैक

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की ‘गजगामिनी वॉक’ की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है। दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ में अदिति के किरदार ‘बिब्बोजान’ ने जिस अंदाज और नजाकत के साथ ये वॉक किया, वह फैंस के दिलों में बस गया। अब इसका खुमार जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के जान्हवी कपूर और राजकुमार राव पर भी चढ़ गया है।

राजकुमार ने भी अपने स्टाइल में गजगामिनी वॉक की, जिसे देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। दरअसल जान्हवी और राजकुमार स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। डायरेक्टर शरण शर्मा की यह फिल्म 31 मई को थिएटर्स में दस्तक देगी। इसमें दोनों सितारे क्रिकेट का बल्ला थामते हुए नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने महीनों तक अभ्यास किया था और ट्रेनिंग में पसीना बहाया था। अब जान्हवी ने ऐसे ही एक प्रेक्टिस सेशन से वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जान्हवी क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही होती हैं, जिसके लिए उन्होंने हेलमेट और पैड्स पहने हैं। शुरू में जान्हवी को इन चीजों की आदत नहीं थी, जिससे उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। राजकुमार उनकी इसी चाल की नकल करते हुए फनी अंदाज में चलने लगते हैं जिसे देख जान्हवी भी हंसी नहीं रोक पातीं। जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी अपनी गजगामिनी वॉक। उन सभी क्रिकेट पैड्स की आदत होने में थोड़ा वक्त लगा, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं आपका मनोरंजन कर सकी मिस्टर माही।”

जान्हवी रियलिटी शो में अपनी मां को दी गई श्रद्धांजलि देख हो गई थीं भावुक...

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन के दौरान हाल ही जान्हवी कपूर ने रिवील किया है कि एक रियलिटी शो में उन्हें पैनिक अटैक आ गया था। जान्हवी ने इस पर बात करते हुए कहा कि मैं जब अपनी पहली फिल्म ‘धड़क’ का प्रोमशन कर रही थी, उस दौरान एक रियलिटी शो में गई थीं। इस शो में मेरी मां को श्रद्धांजलि दी गई, जिसे देखकर मैं बहुत परेशान हो गई थीं। इस शो में हमें ये नहीं बताया गया था कि ऐसा भी कुछ होने वाला है।

शो में मेरी मां के सभी गानों का एक ऑडियो विजुअल चलाया गया, जो बेहद शानदार था, लेकिन इसके लिए मैं बिल्कुल तैयार नहीं थी। यह देखने में बहुत खूबसूरत लग रहा था, लेकिन जब ये मेरे सामने अचानक से प्ले हुआ तो मुझे सांस आना बंद होने लगी, मैंने रोना शुरू कर दिया। इसके बाद मैं स्टेज से भागी और सीधा वैन में जाकर बैठ गई, मुझे पैनिक अटैक आ गया था।

उल्लेखनीय है कि जान्हवी की मां दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी थीं। जान्हवी अपनी मां के बेहद करीब थीं। श्रीदेवी के अचानक निधन से उनकी बेटियों जान्हवी और खुशी कपूर को बड़ा झटका लगा था। मां के जाने बाद उन्होंने बमुश्किल खुद को संभाला था। श्रीदेवी ने 54 साल की उम्र में 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में अंतिम सांस ली थी।