दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। जान्हवी फिलहाल अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म आज शुक्रवार (31 मई) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। जान्हवी ने इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की है और उन्हें क्रिकेट की जबरदस्त ट्रेनिंग लेनी पड़ी। इस दौरान जान्हवी को कई बार चोट भी आई। जान्हवी ने आज एक वीडियो शेयर कर इस बारे में बात की।
जान्हवी मे इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा, “इस फिल्म को बनाने में दो साल लगे, जो मेरे रूटीन और जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा था, जिसे किसी ने नहीं देखा। अब पीछे मुड़कर देखती हूं तो खुद को अलग-अलग शेप और साइज में देखना अजीब लगता है, लेकिन एक चीज जो मेरे साथ सबसे ज्यादा रही वह था मेरे दोनों कोचों का मुझ पर विश्वास जिससे मुझे हिम्मत, प्रेरणा, मार्गदर्शन और शक्ति मिली।”
जान्हवी ने @abhisheknayar और @vikrant_yeligeti को टैग कर उन्हें थैंक्स बोलते हुए लिखा, “उन दिनों के लिए माफी चाहती हूं जब मैंने आपको परेशान किया, मुझे पता है कि ऐसे कुछ ही दिन थे।” वीडियो में जान्हवी लगातार प्रैक्टिस करती दिखीं। उनके ट्रेनर ने बताया कि कैसे उन्होंने जान्हवी को क्रिकेटर बनाया। जान्हवी को काफी चोटें आईं और उनके दोनों कंधे डिसलोकेट हो गए थे।
चोट का मजाक उड़ाने वाले एक यूजर को जान्हवी ने कहा, “इंजरी सीजन बॉल से हुई थी और इंजरी के बाद टेनिस बॉल से खेलना पड़ा। बैंडेज देखेंगे तो समझ जाएंगे कि ये सारे वीडियो इंजरी के बाद के हैं। मजाक उड़ाने से पहले अगर वीडियो ठीक से देख लेते तो शायद मैं भी आपके मजाक पर हंसती।” इस पर उस यूजर ने जान्हवी से माफी मांग ली। बता दें शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्ट्रेस राजकुमार राव संग अहम भूमिका में हैं। इसके बाद वह जल्द ही साउथ फिल्म 'देवरा' में नजर आएंगी।
इंटीमेट होते समय हो सकते हैं HPV का शिकार : जान्हवीइस बीच जान्हवी कपूर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि जब एक कपल डेटिंग पर जाता है और अगर वह इंटीमेट होता है तो उस पर इसका क्या असर होता है। उन्होंने इसी दौरान ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) को लेकर बात की। उन्होंने खुलकर बताया कि ये क्या होता है और क्यों ये एक कपल के लिए जानलेवा भी हो सकता है। जान्हवी बोलती हैं कि हे भगवान मुझे ये मत बताओ कि लाल झंडा क्या होता है।
मुझे रेड क्रॉस के बारे में जानकारी दो। हर कोई अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट तो हो जाएगा, लेकिन इंटीमेट होते समय सावधान रहने की काफी जरूरत होती है। इसलिए नहीं कि आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं बल्कि इसलिए क्योंकि आप HPV का शिकार हो सकते हैं, जो स्किन से स्किन टच होने पर फैलता है। इसमें हाथ मिलाना, गाल छूना नहीं है। यह दो लोगों के संबंध बनाने से फैलता है।
इसमें कंडोम HPV से आपको सुरक्षित तो कर सकता है पर पूरी तरह से नहीं, क्योंकि ये जननांग त्वचा को पूरी तरह से कवर नहीं करते हैं। आप पहली बार में ही इसके संपर्क में आ सकते हैं। ये आगे जाकर जानलेवा भी हो सकता है। यह HIV नहीं है बल्कि उसी की तरह है। इससे सावधान रहें और इसके बारे में पढ़ते रहें। बताया जा रहा है कि यह वीडियो काफी पुराना है, जो रेडिट पर अब वायरल हो रहा है।