जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama Blast) में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 42 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं बहुत से जवानों को काफी चोटें भी आई हैं। गुरुवार को पुलवामा (Pulwama) में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जानकारी के अनुसार पुलवामा के अवंतिपोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया गया। इस बस में 44 जवान सवार थे। जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के फिदायीन आंतकी आदिल अहमद डार ने यह हमला किया। आतंकी आदिल ने जिस गाड़ी से टक्कर मारी उसमें 350 किलो विस्फोटक थे।
बता दें कि इस काफिले में करीब 2500 से भी ज्यादा जवान थे जिनकी मौत की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। इस भीषण आतंकी हमले को देख कर बॉलीवुड एक्टर्स काफी गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत पर अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार ने क्या कहा, आइये जानें...
दिल दहला देने वाली इस घटना पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने लिखा है- भयानक और घृणित। गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वहीं, अभिषेक बच्चन ने लिखा है- #Pulwama से आई ऐसी ही भयानक खबर। आज जब लोग प्यार का जश्न मना रहे हैं, तो नफरत उसे और बदसूरत बना देती है। शहीदों और उनके परिवारों के लिए मेरे विचार और प्रार्थना।
इस दुखद घटना पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार भला कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके परिवारों को सांत्वना दी और कहा कि हमें इस घटना को भूलने देना नहीं है। सेलेब्स के अलावा कवि कुमार विश्वास ने सरकार और इन हमलों पर होने वाली राजनीति पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि 'सियासतदानों, मत बार-बार देश का सब्र खोदिए, अब इन कुत्तों की कब्र खोदिए..बस'।
सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी (PM Modi) ने हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा है कि शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए ‘बर्बर हमले' को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और यूपीए की चेयरमैन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने गुरुवार को कहा कि हमे उम्मीद है इसके लिए जो जिम्मेदार है, उसे न्याय के दायरे में लाया जाएगा और इस भयावह कृत्य के लिए दोषियों को दंडित किया जायेगा।
यह आतंकवादी हमला श्रीनगर से 30 किलोमीटर दूर हुई। घटना में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज 10-12 किलोमीटर दूर, यहां तक कि पुलवामा से जुड़े श्रीनगर के कुछ इलाकों तक भी सुनाई दी। तबाही का ऐसा खौफनाक मंजर देख स्थानीय निवासियों का खून जम गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि घटना में शहीद हुए जवानों के क्षत विक्षत शव जम्मू कश्मीर राजमार्ग में बिखर गए। कुछ शवों की हालत तो इतनी खराब है कि उनकी शिनाख्त में काफी वक्त भी लग सकता है। विस्फोट की आवाज सुनाई देते ही लोग यहां वहां भागने लगे। घटनास्थल से 300 मीटर से भी कम दूरी पर स्थित लेथपुर बाजार के दुकानवाले अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग गए।