हाउसफुल 5 में शामिल हुई जैकलीन फर्नांडिस, अक्षय कुमार के साथ आएंगी नजर

हिंदी सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फ्रैंचाइज़, हाउसफुल 5, आखिरकार सितंबर में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने क्रूज पर सेट की गई इस कॉमिक फिल्म के लिए अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान और संजय दत्त को मुख्य भूमिकाओं के लिए अपने साथ जोड़ा है।

300 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनने वाली यह अब तक की सबसे महंगी हाउसफुल फिल्म है और निर्माता कास्टिंग के साथ इस फ्रैंचाइज़ को और भी बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म का नेतृत्व करने के लिए शीर्ष ए लिस्ट अभिनेताओं को चुनने के बाद, साजिद नाडियाडवाला ने जैकलीन फर्नांडीज को हाउसफुल 5 की मुख्य महिला कलाकारों में से एक के रूप में चुना है। प्राप्त समाचारों के अनुसार जैकलीन को हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के साथ जोड़ा गया है।

बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, जैकलीन हाउसफुल फ्रैंचाइज़ में वापसी को लेकर उत्साहित हैं। उन्हें कॉमिक स्पेस पसंद है और वह साजिद नाडियाडवाला और हाउसफुल फ्रैंचाइज़ के साथ अपना जुड़ाव जारी रखने को लेकर उत्साहित हैं।

सूत्र ने आगे बताया कि साजिद फिल्म में शामिल होने के लिए तीन अन्य शीर्ष अभिनेत्रियों से बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी। हाउसफुल 5 जून 2025 में रिलीज होगी और इसका निर्देशन तरुण मनसुखानी करेंगे।

गौरतलब है कि यह भारत की पहली ऐसी सफल हास्य प्रधान फ्रैंचाइजी है जिसका 5वां भाग बनाया जा रहा है। साजिद नाडियाडवाला के अलावा अन्य कई निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को फ्रेंचाइजी के रूप में स्थापित किया है लेकिन लगातार 5 भाग किसी ने नहीं बनाये हैं।

आदित्य चोपड़ा ने भी अपनी सफल फ्रेंचाइजियों के अब 3 से ज्यादा भाग नहीं बनाए हैं। इनमें उनकी धूम सीरीज शामिल है। इसके अतिरिक्त उनकी दूसरी सीरीज मर्दानी है जिसके 3रे भाग की घोषणा अभी हाल ही में की गई है।
इसके अतिरिक्त राकेश रोशन ऐसे निर्माता हैं जिन्होंने अपनी सफल फ्रेंचाइजी कृष के अब तक 3 भाग बनाए हैं और अब वे इसके 4थे भाग को बनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। रोहित शेट्‌टी ने अभी तक अपनी सफल फ्रेंचाइजी गोलमाल के 4 भाग बनाए हैं। उनकी योजना भी इसके 5वे भाग को बनाने की है लेकिन कब यह तय नहीं है। इन दिनों रोहित अपनी एक्शन सीरीज सिंघम के तीसरे भाग सिंघम अगेन को पूरा करने में लगे हैं।