मुश्किल है स्त्री-2 के रिकॉर्ड को तोड़ना, वर्ष की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है सिंघम अगेन

रोहित शेट्‌टी की अजय देवगन अभिनीत सिंघम अगेन का दीपावली के मौके पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से बड़ा टकराव होने जा रहा है। इन दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या यह दोनों फिल्में इस वर्ष की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई दिनेश विजान की राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत स्त्री-2 को पीछे छोड़ने में सफल होंगी।

इन दोनों फिल्मों को लेकर यह कहा जा रहा है कि दोनों ही पहले दिन बेहतरीन कारोबार करने में सफल होंगी। एक तरफ जहाँ 'भूल भुलैया 3' साल 2022 की ब्लॉकबस्टर 'भूल भुलैया 2' की सीक्वल और साल 2007 में आई अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, वहीं सिंघम अगेन भी वर्ष 2011 में आई सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसमें भूल भुलैया 3 से बड़ी स्टार कास्ट काम कर रही है।

उम्मीद की जा रही है कि अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' से महाक्लैश के बावजूद अनीस बज्मी की ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है। मेकर्स के बीच तमाम बातचीत होने के बावजूद रोहित शेट्टी की सिंघम और अनीस बज्मी की भूल भुलैया का क्लैश नहीं टाला जा सका।

तो ये बात तो पक्की है कि दर्शक बंटने वाले हैं। पहले दिन कमाई के मामले में कौन सी फिल्म बाजी मारेगी, ये तो इनकी एडवांस बुकिंग और मिलने वाले थिएटर्स की संख्या पर डिपेंड करेगा। हालांकि सिनेमाघरों की संख्या के मामले में सिंघम अगेन ने बाजी मार ली है। बताया जा रहा है पीवीआर आइनॉक्स ने सिंघम अगेन को अपने देश भर के सिनेमाघरों में 60 प्रतिशत स्थान आवंटित किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने यहाँ सिंघम अगेन के शोज में ज्यादा रखे हैं।

क्या 'भूल भुलैया 3' 2024 में शामिल होगी टॉप 3 में?

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 20 करोड़ के ऊपर कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म साल 2024 में कल्कि, शैतान, बड़े मियां छोटे मियां और फाइटर जैसी कई बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की पीछे छोड़ देगी।

टॉप ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में स्त्री 2 और फाइटर हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कार्तिक आर्यन की फिल्म दूसरे नंबर पर काबिज फाइटर (24।60 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं?

नीचे साल 2024 की बिगेस्ट ओपनर 5 फिल्मों की लिस्ट है। ये लिस्ट कोईमोई के बताए गए आंकड़ों के मुताबिक है।

2024 की टॉप ओपनिंग लेने वाली फिल्में

स्त्री 2 64.80 करोड़ (पेड प्रीव्यू की कमाई के साथ)

फाइटर 24.60 करोड़

कल्कि 2898 एडी (हिन्दी) 22.50 करोड़

बड़े मियां छोटे मियां 16.07 करोड़

शैतान 15.21 करोड़

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3


सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच क्लैश होने वाला है। दोनों फिल्में एक साथ एक ही दिन 1 नवंबर को रिलीज हो रही हैं। दोनों फिल्मों का बज है, लेकिन सिंघम अगेन में बड़े एक्टर्स जैसे अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, सलमान खान, दीपिका, टाइगर और करीना की मौजूदगी से कार्तिक आर्यन की फिल्म का कंपटीशन बढ़ गया है।

ऐसे में कौन सी फिल्म नंबर वन पर पहले दिन रहेगी? इसका जवाब तो फ्यूचर में छुपा है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इसमें सिंघम अगेन बाजी मार सकती है।

सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस

जहां भूल भुलैया के टॉप 3 में जगह बनाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, तो वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि कॉप यूनिवर्स की मल्टीस्टारर फिल्म पहले नंबर पर मौजूद 'स्त्री 2' से कंपटीशन कर सकती है।

फिल्म अगर स्त्री 2 के भयंकर रिकॉर्ड को टच करने में असफल होती है, तो भी ये टॉप 2 में जगह बना सकती है। वहीं भूल भुलैया 3 अगर फाइटर के बॉक्स ऑफिस को बीट करती है, तो वो टॉप 3 में जगह बना पाएगी।