साल की सबसे बड़ी शाही शादी बुधवार को मुंबई स्थित मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर 'एंटीलिया' (Antilia) में संपन्न हो गई जिसके गवाह राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब तक सभी बने। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की सुपुत्री ईशा अंबानी की शादी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ हुई और इस शादी में प्रणब मुखर्जी, राजनाथ सिंह, सचिन से लेकर अमिताभ बच्चन, प्रियंका-निक, दीपिका रणवीर, करीना -सैफ सभी मौजूद रहे। इस शादी में सबसे खास मेेहमान रहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन। सभी की नज़रें इस खास मेहमान पर थीं वही इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, आमिर खान, सैफ अली खान, अभिषेक, ऐश्वर्या, दीपिका-रणवीर, करीना, करिश्मा, रेखा, प्रियंका-निक, सचिन, आलिया भट्ट, शाहिद-मीरा, अनिल कपूर, सोनम कपूर, हरभजन सिंह, युवराज सिंह इस शाही शादी के मेहमान बनें।
जहां एक ओर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) परिवार समेत ईशा अंबानी की शादी (Isha Ambani Wedding) में पहुंचे, वहीं बोनी कपूर (Boney Kapoor) अपनी दोनों बेटियों के साथ शादी में दिखे। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) बेहद सुंदर दिख रही थीं। हाई प्रोफाइल शादी के लिए जहां एक ओर जाह्नवी कपूर ने शानदार लाल और गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना था तो वहीं खुशी कपूर ने सिर्फ सुनहरे रंग का लहंगा और लाइट पिंक दुपट्टा लिया। शादी में पहुंचे बोनी कपूर अपनी बेटियों के साथ पापराजी के सामने पोज भी दिए।
मुकेश अंबानी ने बिटिया ईशा अंबानी की शादी बहुत ही धूमधाम के साथ की। मुकेश अंबानी ने बिटिया की सगाई इटली में की थी। संगीत सेरेमनी उदयपुर और अभी शादी का रिसेप्शन 14 दिसंबर को है। ईशा अंबानी (Isha Ambani)और आनंद पीरामल (Anand Piramal) की शादी में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने जमकर ठुमके लगाए। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और सुखबीर जैसे पंजाबी सिंगर ने जमकर धूम मचाई।
हाथ जोड़कर आनंद पीरामल ने किया दुल्हन ईशा का स्वागतजब ईशा दुल्हन बनकर शादी के मंडप में दाखिल हुईं तो आनंद ने दोनों हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया। ईशा ने भी उनके जुड़े हुए हाथों को अपनी हथेली में थाम लिया।
बता दे, अंबानी और पीरामल परिवार पिछले 40 साल से दोस्त है। भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के चेयरमैन हैं तो वहीं आनंद के पिता अजय पीरामल पीरामल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन हैं। मई में एक प्राइवेट पार्टी के दौरान आनंद ने ईशा अंबानी को महाबलेश्वर मंदिर में प्रपोज किया था।
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई कुछ महीने पहले ही हुई है। इससे पहले आकाश और श्लोका मेहता की सगाई हुई थी। ईशा के बाद आकाश अंबानी की शादी होगी। आकाश अंबानी की शादी 2019 में हीरा व्यापारी रसल मेहता की बेटी से होगी।