इस साल 2017 में आईपीएल ने अपने पूरे 10 साल पूरे कर लिए। साल 2008 में इसका पहला संस्करण आया था। लेकिन तब किसी सोचा नहीं था की ये इतना फेमस हो जायेगा और अपने 10 साल में कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगा। इस संस्करण में आये दिन पुराने रिकॉर्ड टूटते गये और नए रिकॉर्ड बनते गए। आईपीएल से हमेशा नया टेलेंट बाहर आया और उन्हें नए आयामों तक पहुंचाया। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन दस सालों में किन-किन टीमों ने इसका ताज अपने नाम किया
* राजस्थान रॉयल्स, 2008 :राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हराकर पहले सीजन यानि 2008 का खिताब अपने नाम किया। रॉयल्स के कप्तान थे शेन वॉर्न, जबकि चेन्नई की कप्तानी धोनी के हाथों में थी। प्लेयर ऑफ द सीरीज शेन वॉटसन रहे।
* डेक्कन चार्जेज, 2009 :2009 में हुई IPL के दूसरे सीजन में पहले सीजन की सबसे कमजोर टीम रही डेक्कन चार्जर्स ने बाजी मारी और खिताब को अपने नाम किया IPL का यह सीजन पहली बार विदेशी धरती ( दक्षिण अफ्रीका) पर खेला गया। एडम गिलक्रिस्ट मैन ऑफ द सीरीज रहे।
* चेन्नई सुपरकिंग्स, 2010 :इस टूर्नामेंट की तीसरी चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स टीम रही। 2010 में उसने मुंबई को 22 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। सचिन तेंदुलकर मैन ऑफ द सीरीज रहे।
* चेन्नई सुपरकिंग्स, 2011 :IPL की नंबर वन टीम रही चेन्नई सुपर किंग्स ने 2011 में हुए आईपीएल के चौथे सीजन में दूसरी बार IPL के ख़िताब को अपने नाम किया फाइनल मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मुरली विजय ने 95 रन की पारी खेली और माइकल हसी ने भी 65 रन की पारी खेली।
* केकेआर, 2012 :5वें सीजन यानि 2012 में आईपीएल को नया चैंपियन मिला। केकेआर ने चेन्नई को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। सुनील नरेन मैन ऑफ द सीरीज रहे।
* मुंबई इंडियंस, 2013 :2013 में हुए IPL के छठे सीजन में मुंबई इंडियंस ने IPL का ख़िताब पहली बार जीता और आईपीएल की दो बार विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा कर पहली बार ख़िताब जीता।
* केकेआर, 2014 :2014 में केकेआर ने फिर खिताब अपने नाम किया। उसने फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हराया। ग्लेन मैक्सवेल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
* मुंबई इंडियंस, 2015 :IPL में शुरू से ही प्रसिद्ध टीम रही मुंबई इंडियंस ने एक बार और 2015 में भी इस टूर्नामेंट को दोबारा जीता और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में गजब की बल्लेबाजी की और अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को फाइनल मैच जीता दिया रोहित शर्मा को फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला रोहित शर्मा ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 50 रन की पारी खेली।
* सनराइजर्स हैदराबाद, 2016 :2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज रहे।
* मुंबई इंडियंस, 2017 :21 मई 2017 को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट इंटरनेशनल ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम की है और मुंबई इंडियंस आईपीएल की पहली ऐसी टीम बन गई जिसने IPL का खिताब तीन बार अपने नाम किया।