इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल पर चाकू से हमला, डांस की PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

अपने डांसिंग वीडियोज की वजह से दुनियाभर में पहचान बना चुके तंजानिया के किली पॉल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, किली पॉल पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला किया है और उन्हें डंडों से भी मारा है। इस बात की जानकारी खुद किली पॉल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से शेयर की है।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा- 'कुछ लोग मुझे गिरते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन ईश्वर मुझे हमेशा ऊपर ही उठाएंगे। मेरे लिए दुआ कीजिए।' किली पर किसने और कब हमला किया, इसके बारे में फिलहाल काेई जानकारी नहीं है।

अपने पोस्ट में किली ने लिखा- 'मुझ पर 5 लोगों ने हमला किया। उनसे खुद को बचाने के दौरान चाकू से मेरे दाएं हाथ के अंगूठे में घाव हो गया और इसमें 5 टांके लगाने पड़े। मुझे डंडे से भी मारा गया। भगवान का शुक्र है कि मैं अपनी रक्षा कर पाया। मैं दो लोगों से लड़ पाया, लेकिन तब तक मैं घायल हो चुका था। मेरे लिए दुआ करें। यह सब डरावना है।'

किली हिंदी गानों पर अपने लिप-सिंक और डांस वीडियो के लिए जाने जाते हैं। उन्हें और उनकी बहन नीमा पॉल को फरवरी में तंजानिया में भारतीय हाई कमीशन ने सम्मानित किया था। इतना ही नहीं, अपने लिप-सिंक वीडियो से किली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ध्यान अपनी तरफ खींचा। मोदी ने फरवरी में मन की बात में किली और उनकी बहन की तारीफ की थी। फिलहाल किली पॉल किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं। उम्मीद हैं कि उन्हें जो भी हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं। वो उनसे जल्दी ही ठीक होकर फैंस के बीच वापस आयेंगे।