2 Videos : आमिर ने आयरा के लिए गाया था यह गाना, ईशा ने फादर्स डे पर शेयर की धर्मेंद्र की क्लिप्स

सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा की इस साल की शुरुआत में उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी हुई थी। शादी ने कई दिनों तक सुर्खियां बटोरीं। मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद कपल ने उदयपुर में अपने रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों की मौजूदगी में विधि विधान के साथ विवाह किया था। बाद में आमिर ने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड सहित विभिन्न क्षेत्रों की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

इस बीच आमिर का एक अनदेखा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को भावुक कर दिया। आज रविवार (16 जून) को इंटरनेशल फादर्स डे के मौके पर आयरा ने अपने पिता का एक खास वीडियो शेयर किया है। वीडियो उनकी शादी के फंक्शन का है। इसमें आमिर बेटी के लिए गाना गाते हुए और उनकी आने वाली नई जिंदगी के लिए दुआ करते हुए दिख रहे हैं। आमिर मंच पर अपनी दूसरी एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ गाना गा रहे हैं। वे तीनों पहले ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ मूवी का ‘एक हजारों में मेरी बहना है…’ गाना गाते हैं।

बाद में आमिर अकेले ‘नीलकमल’ फिल्म का गाना ‘बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले…’ गाते हैं। आमिर को गाता देखकर आइरा इमोशनल हो जाती हैं। ये संगीत सेरेमनी का वीडियो है। आमिर बेटी के जल्दी बड़े होने की बात कहते हुए भी दिख रहे हैं। बता दें आयरा और आमिर के बीच काफी मजबूत बोंडिंग है। आमिर के काम की बात करें तो हाल ही उन्होंने ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग पूरी की है। सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ को आमिर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

ईशा देओल अपने पिता धर्मेंद्र के है बेहद करीब

धर्मेंद्र एक हरदिल अजीज एक्टर है। उन पर लोग खूब प्यार लुटाते हैं। 88 साल के हो चुके धर्मेंद्र अपने परिवार और फैंस के बहुत करीब हैं। वे सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं और खास लम्हों की झलक फोटो और वीडियो के माध्यम से शेयर करते हैं। आज फादर्स डे पर उनकी बेटी ईशा देओल ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है। ईशा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें धर्मेंद्र की कई वीडियो क्लिप्स शेयर की गई हैं। कहीं वो एक छोटे से कुत्ते के साथ खेलते दिख रहे हैं तो कहीं बेटी ईशा को प्यार को करते नजर आ रहे हैं। एक जगह तो धर्मेंद्र के आस-पास ईशा की बेटियां भी हैं। ईशा ने कैप्शन में लिखा, “आप बेस्ट हैं पापा। हैप्पी फादर्स डे पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।” बता दें कि ईशा इस साल अपने बिजनेसमैन पति भरत तख्तयानी से अलग हो गईं।

जहां तक धर्मेंद्र का सवाल है तो वे हमेशा परिवार की एकजुटता पर जोर देते दिखते हैं। धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। ईशा और अहाना देओल, धर्मेंद्र व हेमा मालिनी की बेटियां हैं। धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी, जिनसे उनके दो बेटे सनी और बॉबी तथा दो बेटियां अजीता व विजेता देओल हैं।