'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर मचे विवाद के बाद शो के आयोजक समय रैना ने अब शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। समय ने कहा कि यह सब उनके लिए बहुत अधिक हो गया था और वह इसे संभालने में मुश्किल महसूस कर रहे थे। उन्होंने साथ ही बताया कि वह इस मामले में संबंधित एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे।
समय रैना ने अपनी पोस्ट में लिखा, जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मैंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो अपने चैनल से हटा दिए हैं। मेरा केवल एक उद्देश्य था, लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद।
पुलिस ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद से संबंधित मामले में अब तक 6 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। खार पुलिस ने आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा से भी बयान लिया है। अपने बयान में दोनों ने शो के बारे में बताया कि यह स्क्रिप्टेड नहीं होता है और शो में जजों तथा पार्टिसिपेंट्स को खुलकर बातचीत करने की छूट दी जाती है।
आशीष और अपूर्वा ने यह भी कहा कि शो के जजों को किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाता है। हालांकि, जज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो के कंटेंट को प्रमोट कर सकते हैं। इसके अलावा, शो के दर्शक बनने के लिए टिकट्स की बिक्री होती है, और शो के विजेता को वही पैसे दिए जाते हैं जो टिकट बिक्री से प्राप्त होते हैं।
समय रैना, जो इस समय देश से बाहर हैं, का बयान अब तक दर्ज नहीं हो पाया है। वहीं, रणवीर इलाहाबादिया के बारे में खबरें हैं कि आज पुलिस उनका बयान दर्ज कर सकती है।