Indian Idol-12 : शनमुखप्रिया की तारीफ कर फंसे जावेद अख्तर! हुए ट्रोल, यूजर्स ने पूछा कितने पैसे लिए…

आम तौर पर सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल 3 या 4 महीने तक ही चलता है। इस बार लॉकडाउन के कारण अन्य कार्यक्रमों की शूटिंग नहीं हो पाने से इसे बेवजह खींचा जा रहा है। इसे करीब सात माह हो गए हैं और अभी भी 7 कंटेस्टेंट बाकी हैं। इसमें आए दिन विवाद भी खड़े होते रहते हैं।

80-90 के दशक के मशहूर गायक अमित कुमार जब गेस्ट जज बनकर आए थे तो कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा था कि सभी कंटेस्टेंट ने उनके पिता किशोर कुमार के गानों की धज्जियां उड़ा दीं। शो में आने वालों को कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा जाता है। अब एक बार फिर इस आरोप को हवा मिल गई है। दरअसल 26 जून (शनिवार) को प्रख्यात गीतकार जावेद अख्तर गेस्ट जज बनकर शो में आए। यूं तो उन्होंने हौसला बढ़ाने के लिए सभी कंटेस्टेंट की तारीफ की, लेकिन शनमुखप्रिया की प्रशंसा सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आई।

जावेद अख्तर की फरमाइश पर शनमुखप्रिया ने गाया यह गाना

उन्होंने जावेद अख्तर को ट्रोल कर दिया। कुछ ने तो यहां तक पूछ लिया कि शनमुखप्रिया के भद्दे गायन की तारीफ करने के लिए उन्हें कितने पैसे दिए गए? शनमुखप्रिया ने अख्तर की फरमाइश पर 'मैं हूं झूम झूम झूम झूम झुमरू' गाना गाया, जिससे वे बहुत खुश हुए। उन्होंने शनमुखप्रिया की तारीफ की। आम तौर पर सोशल मीडिया पर शनमुखप्रिया की आवाज की खूब आलोचना की जा रही है, तो यूजर्स इस बार भी उसे कैसे बख्श सकते थे।

एक यूजर ने लिखा, जज भी भाग गए। एक्स जज भी भड़के हुए हैं कम से कम पब्लिक सुनो, पब्लिक के लिए शो बनाया है ना?' एक यूजर ने लिखा, जावेद अख्तर साहब, पैसे देकर इनवाइट किया गया आपको इंडियन आइडल में तो क्या आपको कुछ भी बोलने का और किसी के इगो पर सवाल उठाने का लाइसेंस मिल गया? शनमुखप्रिया की सिंगिंग को इम्प्रूव करने के बजाय उसे गलत अप्रेजल देना बिल्कुल भी सही नहीं है।


जावेद अख्तर ने की थी ऐसे तारीफ, सोशल मीडिया यूजर्स पर कसा था तंज

इस एपिसोड में जावेद अख्तर ने शनमुखप्रिया की तारीफ करने के साथ दर्शकों पर तंज कसते हुए कहा था कि मैंने आपके कई गाने यूट्यूब पर देखे हैं और आज मैं तुम्हें लाइव गाते हुए देख रहा हूं। सोशल मीडिया पर तुम्हारे बारे में क्या रिएक्शन है? लोग तुम्हारे खिलाफ बोलते हैं कि नहीं। उन्हें बोलना भी चाहिए क्योंकि कोई भी लड़की जो इतनी स्मार्ट, इतनी कॉम्पिटेंट, इतनी कान्फिडेंट हो, जितनी तुम हो, वो हिंदुस्तान के मर्दों को अच्छी नहीं लगती। उन्हें ऐसी लड़की पसंद आती है, जो थोड़ी सी झिझकती, शर्मीली और कहे कि पता नहीं मैं कर पाऊंगी कि नहीं। लेकिन तुम्हारा अंदाज ये कहता है कि तुमसे बेहतर कोई कर नहीं सकता।