इमरान खान ने पोस्ट किया लंबा-चौड़ा नोट, लिखा- मैं अब फिर से वह गलतियां नहीं दोहराऊंगा

आमिर खान के भांजे इमरान खान लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। हालांकि इन दिनों वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लग रहा है कि उन्होंने बॉलीवुड में वापसी का मन बना लिया है। चॉकलेटी हीरो इमरान को भले ही अपने मामा जितनी सफलता नहीं मिली, लेकिन उनकी भी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है।

इमरान ने हाल ही में दीपिका पादुकोण के साथ आई फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ की फोटो शेयर की थी। उससे पहले उन्होंने फिल्म 'लक' की कुछ फोटो पोस्ट की थी। फैंस चाह रहे हैं कि इमरान जल्द से जल्द वापसी करें। अब इमरान ने भी यही संकेत दिए हैं। इमरान ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आप लोग यकीनन यह जानकर हैरान होंगे कि मैं अतीत (फोटो के जरिए) की ओर क्यों देख रहा हूं। वह इसलिए क्योंकि फिल्मों के साथ जो मेरा रिश्ता है, उसको मैं नया आकार दे रहा हूं। मैं

इस बात को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा हूं। हर किसी की राय मान्य है। हो सकता है कि हर किसी को वही चीजें पसंद भी न आए। यह सामान्य बात है। दुर्भाग्यवश, कुछ वक्त ऐसा था, जहां मैं चीजों को केवल नकारात्मक मानसिकता के साथ ही देखता था।

इन दो फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में नजर आए थे इमरान

इसके बाद इमरान ने कुछ नेगेटिव कमेंट पोस्ट की जो उन्हें अपनी फिल्मों के लिए मिले थे। आगे उन्होंने लिखा कि अब मुझे मेरी गलती का अहसास हुआ। मैंने खुद को तकलीफ पहुंचाने वाली आवाजों पर इतना ज्यादा ध्यान दिया पर उन आवाजों की कद्र ही नहीं की जिसमें मेरे लिए प्यार था। मैं कितना बेवकूफ था। मैं फिर से वह गलतियां अब नहीं दोहराऊंगा।

मेरा नजरिया बदलने के लिए आप सभी का शुक्रिया। उल्लेखनीय है कि 40 वर्षीय इमरान ने ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ में बाल कलाकार का रोल निभाया था। साल 2008 में वे ‘जाने तू या जाने ना’ फिल्म में पहली बार बतौर हीरो नजर आए। उनकी पिछली फिल्म साल 2015 में आई ‘कट्‌टी बट्‌टी’ थी।