2 News : हुमा कुरैशी ने इस बात के लिए किया दीपिका का सपोर्ट, इस एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

पिछले साल OTT पर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का 8वां सीजन आया था। इसमें कई चर्चित बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की। इसके एक एपिसोड में एक्टर रणवीर सिंह और उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आए थे। इसमें दीपिका ने एक ऐसी बात कह दी थी, जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर खूब घेरा गया। दीपिका ने कहा था कि रणवीर से अपने शुरुआती दौर के रिश्ते में एक ऐसा समय भी था, जब वह दूसरे लड़कों को देख रही थीं।

हालांकि उनका कमिटमेंट हमेशा रणवीर के प्रति ही था और दोनों एक-दूसरे की तरफ आकर्षित होते थे। अब एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस बात को लेकर दीपिका का सपोर्ट किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हुमा ने दीपिका की आलोचना करने वालों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब क्या बोल सकते हैं। ये सब बेकार की बात है। मुझे लगता है कि जैसा वो सोच रहे हैं, बस उस तरह का मजेदार खाना परोस कर उन्हें दे दो।

मुझे नहीं समझ आता कि यह सब क्या है। बिना किसी कारण के किसी के पीछे पड़ना या आलोचना करना ठीक नहीं है। अगर कोई काली ड्रेस पहनता है, तो उसे ट्रोल कर दो, अगर कोई काली ड्रेस नहीं पहनता है, तो उसे ट्रोल कर दो। मतलब उसका पीछा मत छोड़ो। हुमा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी अगली फिल्म ‘पूजा मेरी जान’ है। हुमा ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘एक थी डायन’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग से वाहवाही लूट चुकी हैं।

आयशा टाकिया को उनके लुक्स को लेकर किया गया था ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

एक्ट्रेस आयशा टाकिया (37) को हाल ही एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वह लंबे समय से लाइमलाइट और फिल्मों से दूर हैं। आयशा को देखकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लग गए। आयशा को ओवरवेट और लुक्स को लेकर बहुत नेगेटिव कमेंट्स मिले। अब आयशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। आयशा ने अपनी एक फोटो साझा की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “प्यार और शांति।’

इसके अलावा आयशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा है, “आप उसे कंट्रोल नहीं कर सकते कि लोग आपकी एनर्जी को कैसे ले रहे हैं। जो भी आप करते हैं या कहते हैं उसे बहुत फिल्टर किया जाता है या लेंस से देखा जाता है। बस आप जो कर रहे हो उसे प्यार के साथ करो।” बता दें कि आयशा फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले मॉडल थीं।

उन्होंने ‘टार्जन द वंडर कार’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। फिर वह ‘दिल मांगे मोर’, ‘डोर’, ‘नो स्मोकिंग’, ‘वॉन्टेड’, ‘सलाम ए इश्क’ और ‘पाठशाला’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। उनकी पिछली फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई ‘मोड़’ थी।