2 News : पान मसाला का एड करने पर ऋतिक से नाराज हुए फैंस, अब इस एक्ट्रेस ने कोलकाता केस पर जताई चिंता

ऋतिक रोशन (50) को फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा हो गए हैं। वे अब तक कई चुनौतीपूर्ण रोल कर चुके हैं। उनके खाते में कई सुपरहिट फिल्में हैं। ऋतिक की पिछली फिल्म ‘फाइटर’ इसी साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई थी। फिल्म सुपरहिट रही और ऋतिक को उनकी परफोरमेंस के लिए खूब तारीफ मिली। ऋतिक अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी हर गतिविधि पर बराबर नजर रखते हैं।

वे यूं तो ऋतिक पर खूब प्यार लुटाते हैं, लेकिन जब उनकी कोई बात पसंद नहीं आती तो इसका विरोध भी करते हैं। अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है, जिससे ऋतिक को ट्रॉल किया जा रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर ऋतिक का एक वीडियो सामने आया है, जो कि पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन है। इसमें ऋतिक पान मसाला सिग्नेचर ब्रांड के कार्डमम सीड्स-सिल्वर पर्ल्स को प्रमोट करते देखे जा सकते हैं। ऋतिक को ऐसा करते देख उनके फैंस नाराज हो गए हैं।

एक ने लिखा, “ऋतिक की इतनी क्लीन इमेज है और वह इस तरह का विज्ञापन कर उसे बिगाड़ रहे हैं।” दूसरे ने लिखा, “इससे साबित होता है कि चाहे सोशल मीडिया पर कितना ही हल्ला हो जाए, ये ऐसे काम करना जारी रखेंगे। उन्हें इन सबसे फर्क नहीं पड़ता। वॉर 2 आएगी और इस फिल्म पर दाएं, बाएं, सेंटर, हर जगह से पैसों की बारिश होगी। आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।” उल्लेखनीय है कि पान मसाला ब्रांड के लिए अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान तक ट्रॉलिंग का सामना कर चुके हैं। एक ब्रांड को एन्डोर्स करने को लेकर तीनों की काफी फजीहत हुई थी।

शबाना आजमी ने कहा,पितृसत्ता को समाप्त करने की जरूरत


शबाना आजमी (73) उन चुनींदा एक्ट्रेस में शामिल हैं, जिन्होंने आर्ट और कमर्शियल दोनों सिनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। प्रख्ताय लेखक व गीतकार जावेद अख्तर की पत्नी शबाना देश के विभिन्न मुद्दों पर जब-तब अपनी राय भी रखती हैं। शबाना ने फिलहाल कोलकाता रेप एंड मर्डर केस पर गहरी चिंता और नाराजगी जताई है। शबाना ने इस घटना को ‘बेहद खतरनाक’ करार दिया।

शबाना ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान घटना की तुलना 2012 के निर्भया कांड से की। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि जस्टिस वर्मा समिति के गठन के बावजूद महिलाओं के खिलाफ हो रहे इस तरह के जघन्य अपराधों में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि इतने सालों के बाद भी हम वहीं खड़े हैं और कुछ भी नहीं बदला। महिलाओं को किसी वस्तु की तरह समझना बंद करना होगा। हमारे समाज में गहरी जड़ें जमा चुकी पितृसत्ता को समाप्त करने की जरूरत है।

बता दें शबाना पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘घूमर’ में नजर आई थीं। करीना कपूर खान और प्रीति जिंटा ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। करीना ने लिखा, “12 साल बाद भी वही कहानी, वही विरोध लेकिन हम अभी भी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं।” प्रीति ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए घटना को 'दिल दहला देने वाली' और 'घृणित' बताया।