2 News : ऋतिक रोशन करेंगे ‘कृष 4’ का डायरेक्शन, सुजैन खान ने इस अंदाज में दी बड़े बेटे ऋहान को जन्मदिन की बधाई

फिल्ममेकर व एक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन (51) ने साल 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म के साथ रूपहले पर्दे पर एंट्री की थी। ऋतिक का आगाज धमाकेदार रहा और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। तब से ऋतिक आज तक दर्शकों को अपनी शानदार फिल्मों की सौगात दे रहे हैं। इस दौरान ऋतिक की सुपरहीरो इमेज वाली फिल्म ‘कृष’ भी लोगों को खूब पसंद आई। अब तक इसके तीन पार्ट बन चुके हैं और इन सभी पर फैंस ने भरपूर प्यार लुटाया। पिछले कुछ समय से इसके चौथे पार्ट 'कृष 4' को लेकर खूब खबरें चल रही हैं।

कुछ समय पहले राकेश रोशन ने साफ कर दिया था कि वे इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे। तब से ही डायरेक्टर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अब ताजा अपडेट ये है कि ऋतिक खुद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी है। तरण ने आज शुक्रवार (28 मार्च) को एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बड़ी खबर...अब ये आधिकारिक हो गया है कि राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा मिलकर कृष 4 को प्रोड्यूस करेंगे। वहीं ऋतिक रोशन इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं।”

हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि ‘कृष 4’ लंबे प्री-प्रोडक्शन के बाद 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है। स्क्रिप्ट तैयार है और सुपरहीरो गाथा बनाने का काम प्रगति पर है। फिल्म में ऋतिक लीड रोल में नजर आएंगे। अभी तक फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट का खुलासा नहीं हुआ है। इस फिल्म के जरिए ऋतिक डायरेक्टर के रूप में डेब्यू करेंगे। साल 2003 में आई 'कोई मिल गया' से इस सुपरहीरो फिल्म की शुरुआत हुई थी। इसके बाद साल 2006 में फिल्म का दूसरा पार्ट ‘कृष’ रिलीज हुआ। साल 2013 में कृष-3 भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में सफल रही।

19 साल के हुए ऋहान रोशन, सुजैन ने फोटो शेयर करने के साथ लिखा इमोशनल नोट

ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान के बड़े बेटे ऋहान आज शुक्रवार (28 मार्च) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे 19 साल के हो गए। इस मौके पर सुजैन ने कई प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हर कोई कह रहा है कि ऋहान की शक्ल और कद-काठी काफी हद तक ऋतिक से मिलती है। ये फोटो बचपन से लेकर जवानी तक की हैं। रेहान बचपन में गोल-मटोल गाल के साथ बेहद क्यूट लग रहा है।

सुजैन ने कैप्शन में लिखा, “मेरे स्टार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...जिस पल तुम मेरी जिंदगी में आए, तुमने मुझे मेरा सबसे मजबूत सेल्फ बनने की शक्ति दी..तुम मेरी दुनिया हो...तुम्हारी आत्मा, तुम्हारा दिल, तुम्हारा दिमाग...सबसे लचीली और मजबूत आत्मा हो और तुम जो कुछ भी करते हो, उसके प्रति तुम्हारी जर्नी तुम्हारे आस-पास की हर चीज और हर किसी को रोशन कर देगी। यही तुम्हारी सुपरपॉवर है। मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे बेटे शाइन...तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो..मेरा सत्य का दर्पण और मुझे तुम्हारी मां होने पर बहुत गर्व है...मैं तुमसे शब्दों और अभिव्यक्ति से परे प्यार करती हू।”

गौरतलब है कि ऋतिक और सुजैन को दो बेटे ऋहान और ऋदान हैं। दोनों भाई अपनी मम्मी के ज्यादा करीब हैं। सुजैन अक्सर उनके साथ पार्टी करने जाती रहती है। कई बार तीनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है। बता दें ऋतिक और सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी। उनका साल 2014 में तलाक हो गया। वे दोनों मिलकर बेटों की परवरिश कर रहे हैं। तलाक के बाद पिछले कुछ साल से ऋतिक एक्ट्रेस सबा आजाद और सुजैन एक्टर अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं।