2 News : ऋतिक ने जश्न मनाने के लिए सिगरेट पी तो पड़ गई भारी, परिणीति ने 8 वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फैंस के बीच मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ऋतिक ने फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ बॉडी से भी सबको दीवाना कर दिया है। उनका लुक देखकर हर कोई हैरान है कि 50 की उम्र में भी ऋतिक का फिजीक इतना कमाल का कैसे है लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

अब ऋतिक ने एक इंटरव्यू में अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ को लेकर खुलकर बात की। ऋतिक ने 'फिल्म कंपेनियन' के साथ बातचीत में बताया कि उन्हें फिल्म के लिए 3 तरह की फिजिकल स्ट्रेंथ से गुजरना पड़ा। ऋतिक ने कहा कि जब मैं ट्रांसफॉर्मेशन कर रहा था तो मुझे एक के बाद एक तीन गाने शूट करने थे, जिसका मतलब था कि कोई ईंधन नहीं था और मैं सिर्फ भाप पर चल रहा था। जब वह दिन आया और मेरा बॉडी शॉट पूरा हो गया, तो मैं बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा था, लेकिन किसी भी चीज से मेरा पेट नहीं भर रहा था।

मैंने गाजर का हलवा और आइसक्रीम और भी बहुत सी चीजें खाई। मैंने ‘फाइटर’ के लिए इन सब चीजों को न खाने का प्लान बनाया था। लेकिन शूटिंग पूरी होने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इसको कैसे सेलिब्रेट करूं। मैं सोच रहा था क्या करूं, मुझे क्या करना चाहिए? तो, मैंने सिगरेट उठाई और पीना शुरू कर दिया। मैं ये सोचकर सदमे में चला गया और यह अपने आपमें एक सीखने का अनुभव है क्योंकि एक हफ्ते में मेरी हार्ट बीट 45 से 75 तक बढ़ गई। धड़कन तेज धड़कने लगी थी तो मैं रुक गया। ऋतिक अब जल्द ही 'वॉर 2' की शूटिंग में जुट जाएंगे। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

परिणीति ने हाल ही में दी है अपनी पहली लाइव सिंगिंग परफोरमेंस

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपनी पहली लाइव सिंगिंग परफोरमेंस दी, जिसे फैंस ने खासा पसंद किया। अब परिणीति ने इसका अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने परफोरमेंस के पहले की फीलिंग कैसी थी और वे क्या सोच रही थीं, जैसी बातें अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बताई। परिणीति ने कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए और लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा कि कैसे उन्होंने खुद को इस खास दिन के लिए तैयार किया।

परिणीति ने एक-एक कर उस दिन की भावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने 8 फोटो व वीडियो शेयर कर उनकी डिटेल दी। उन्होंने सबसे पहले लिखा, “एक नए म्यूजिशियन की लाइफ का एक दिन।” 1.“मेरी घबराहट को शांत करने के लिए @raghavchadha88 से कॉल पर बात की, जिससे असल में मदद मिली।’’ '2. “पहली बार मंच पर इन-ईयर अनुभव किया।” 3.“नहीं, मैं घबरा गई थी और गर्मी भी थी।” 4. “इस पर ज्यादा जोर नहीं दिया जा सकता। म्यूजिक मेरे मूड को इतना बेहतर बना देता है, जितना कोई और नहीं। क्या ये किसी और के लिए सच है?”

5. “ट्रेंड से भरी दुनिया में मुझे अपने पिंक फजी चप्पल/शू बहुत पसंद हैं।” 6. “पहले शो के लिए जब हम बाल और मेकअप में लगे तो बहुत सारी घबराहट हो रही थीं।” 7.“मुझे अपने आरामदायक चप्पल शूज पर भरोसा है। मुझे लगता है कि हर किसी को भरोसा नहीं होता।” 8.“हमारे मंच पर चलने से ठीक पहले।”