सैफ, अक्षय के बाद ऋतिक का डिजिटल, इस निर्देशक के साथ करेंगे काम

बॉलीवुड में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पहले ऐसे चर्चित व नामी सितारे रहे हैं जिन्होंने डिजिटल की दुनिया में कदम रखते हुए स्वयं को सफल साबित किया। अनुराग कश्यप के निर्देशन में उन्होंनें ‘सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)’ दी जिसने सफलता की नई ऊँचाइयों को छुआ। इस फिल्म की सफलता ने बॉलीवुड के बड़े सितारों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। हाल ही में बॉलीवुड में पैडमैन के नाम से ख्यात अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी डिजिटल डेब्यू किया है और अब बॉलीवुड के पहले सुपर हीरो ‘कृष’ के रूप में ख्यात ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी इस क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) के निर्देशन में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। यह उनकी पहली वेब फिल्म होगी। डीएनए की खबर के अनुसार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पूरी तरह से अपने डिजीटल डेब्यू को लेकर तैयारी कर चुके हैं। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को एक वेब शो के लिए अप्रोच किया गया है। पहले इस थीम पर फिल्म बनने जा रही थी लेकिन बाद में इसे डिजीटल फॉर्म में बनाने का फैसला लिया गया। ऋतिक जल्द ही इस सीरिज की स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद अपना काम शुरू करने वाले हैं।

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क को पूरा करने में लगे हुए हैं। यह फिल्म आगामी जुलाई माह की 26 तारीख को प्रदर्शित होने जा रही है। वहीं दूसरी ओर निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) इन दिनों अपनी विश्व कप क्रिकेट जीत पर आधारित कपिल देव की बॉयोपिक ‘83’ को शुरू करने की तैयारी में हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह केन्द्रीय भूमिका में नजर आएंगे।