
अक्षय कुमार की बड़ी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है। इस हंसी से भरपूर सस्पेंस-कॉमेडी थ्रिलर ने रिलीज के पहले हफ्ते में अच्छी कमाई की। इसके बाद दूसरे वीकेंड पर भी ये बॉक्स ऑफिस पर छाई रही, लेकिन अब दूसरे हफ्ते में इसके कारोबार में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। चलिए यहां जानते हैं ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितनी कमाई की है और फिल्म की मौजूदा स्थिति क्या दर्शा रही है?
‘हाउसफुल 5’ ने 13वें दिन कितनी की कमाई?‘हाउसफुल 5’ की दो एंडिंग फिल्म के लिए ट्विस्ट भरा प्लॉट साबित हुई है। दरअसल, इसकी वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ी हुई है और ‘हाउसफुल 5’ को सिनेमाघरों में अब भी ठोस ऑडियंस बेस मिल रही है। बता दें कि 240 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म ओवरऑल बिजनेस के मामले में आधी लागत से ज्यादा तो वसूल कर चुकी है, लेकिन पूरा बजट निकालना इसके लिए अब काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। दरअसल फिल्म की कमाई में दूसरे हफ्ते लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और ये अब 5 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पा रही है। वहीं 13वें दिन तो इसने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है। इन सबके बीच ‘हाउसफुल 5’ की कमाई की बात करें तो मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 12 दिनों में 170.89 करोड़ की कमाई की है, जो कि शानदार लेकिन अधूरी सफलता कही जा सकती है।
वहीं, सैकनिल्क द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ की 13वें दिन की कमाई सिर्फ 3 करोड़ रही, जो इस फिल्म के लिए एक निचले स्तर का प्रदर्शन है। इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ के 13 दिनों का कुल कलेक्शन अब 173.89 करोड़ रुपये हो गया है, जो इसे टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में बनाए हुए है, लेकिन लक्ष्य से दूर है।
‘हाउसफुल 5’ बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 13वें दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने अजय देवगन की ‘रेड 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन 172.87 करोड़ (सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक) को मात दे दी है। इसी के साथ ये फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब ये फिल्म केवल ‘छावा’ (601.54 करोड़) से ही पीछे रह गई है, जो एक असाधारण उपलब्धि है।
‘हाउसफुल 5’ क्या वसूल पाएगी पूरा बजट?‘हाउसफुल 5’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार अब धीमी होती जा रही है। वहीं 20 जून से सिनेमाघरों में आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ रिलीज हो रही है। इस मूवी को लेकर काफी सकारात्मक माहौल और हाईप बना हुआ है। ऐसे में ‘हाउसफुल 5’ की कमाई को ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज के बाद बड़ा झटका लग सकता है और इसी के साथ इसके बजट वसूलने का सपना भी टूट सकता है। क्योंकि लागत वसूलने के लिए इसे अभी 70 करोड़ और चाहिए, जो कमाना अब बेहद कठिन चुनौती बनता जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज के बाद ‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होता है और क्या यह अपनी प्रतिष्ठा बचा पाएगी।