छोटे पर्दे की सुपरहिट बहू का अंदाज पर्दे के पीछे कुछ और पर्दे पर कुछ अलग तरह का होता है। तभी तो टीवी की एक नहीं बल्कि ऐसी कई क्वीन हैं जिनकी रियल लाइफ के ग्लैमर ने उनके फैंस को उनके साथ हमेशा जोड़कर रखता है।फिलहाल इन दिनों टीवी की सबसे लोकप्रिय बहू गोपी इस लिस्ट में टॅाप पर हैं। साथ निभाना साथिया के आॅफ एयर होने के बाद गोपी यानि देवोलीना भट्टाचार्य इन दिनों अपने आप को बदलने की तैयारी में जुट गई हैं। देवोलिना इन दिनों अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। आप भी गोपी बहू के इस नए लुक को देखकर चौंक जायेंगे।