2 News : हनी को लगा था कि अजय उन्हें मारने वाले हैं, जानें-पूरा किस्सा, मुकेश खन्ना ने ‘केसरी चैप्टर 2’ को बताया ऐसा

इन दिनों अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ खूब सुर्खियां बटोर रही है। फैंस में इसके लिए जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इससे पहले मुंबई में मंगलवार (22 अप्रैल) को फिल्म के गाने ‘मनी मनी’ की लॉन्चिंग हुई। इस दौरान रैपर व सिंगर हनी सिंह ने मीडिया के सामने अजय के साथ अपने अनुभव को साझा किया। हनी ने कहा कि जब मैं ‘सिंघम रिटर्न्स’ (2014) के गाने ‘अता माझी सटकली’ की शूटिंग के लिए पहुंचा था तो चार घंटे लेट हो गया था।

हनी ने हंसते हुए कहा कि मुझे लगा कि अजय सर मुझे मारने वाले हैं, लेकिन उन्होंने बड़े प्यार और शांति से मेरा स्वागत किया। उस दिन मैं उनका और बड़ा फैन बन गया। वैसे मैंने अपनी पुरानी आदतों पर काफी काम किया है। ‘रेड 2’ के सेट पर मैं समय से पहुंचा। इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है और मैंने इससे काफी कुछ सीखा है। हनी ने प्रोड्यूसर भूषण कुमार का शुक्रिया अदा करते हुए मजाक में कहा कि भूषण जी मुझे अक्सर आखिरी वक्त में गाना बनाने को कहते हैं। ‘अता माझी सटकली’ तो मैंने 24 घंटे में बनाया था।

सौभाग्य से ‘मनी मनी’ के लिए थोड़ा वक्त मिला। गाने ‘मनी मनी’ की बात करें तो इसे हनी ने लिखा, कंपोज किया और गाया है। इसके तेज बीट और फंकी बोल इसे एक परफेक्ट पार्टी ट्रैक बनाते हैं। जैकलीन फर्नांडिज का डांस और अजय का स्टाइल इस गाने को और खास बना देते हैं। बता दें ‘रेड 2’ साल 2018 की हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। इसमें अजय एक बार फिर आयकर अधिकारी अमय पटनायक के रोल में दिखेंगे। फिल्म में सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, रजत कपूर और अमित सियाल भी हैं। इसके डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता हैं।

मुकेश खन्ना ने लिखा, अदालतों में अंग्रेजों को बेनकाब करना..यह शानदार है

अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ शुक्रवार (18 अप्रैल) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म साल 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार और उसके बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित है। हाल ही में दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने फिल्म का अपने अंदाज में रिव्यू किया है। मुकेश ने ‘केसरी 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जलियांवाला बाग नरसंहार भारत में ब्रिटिशराज के इतिहास के सबसे काले पन्ने में दर्ज है।

इस पर ज्यादा बात नहीं की गई। हमारे देश के बहुत कम युवाओं ने शायद इस नाम को नहीं सुना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा ज्यादातर इतिहास बाहरी लोगों द्वारा लिखा गया है। इसलिए इस विषय पर फिल्म बनाना अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है। मैं इस फिल्म के निर्माताओं का दिल से धन्यवाद करूंगा। अदालतों में अंग्रेजों को बेनकाब करना..यह शानदार है। हमारे इतिहास पर ऐसी और फिल्में बननी चाहिए। इसे बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए इसके निर्देशक को बधाई।”

उल्लेखनीय है कि मुकेश अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वे कई दफा कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके शो की खिंचाई कर चुके हैं। मुकेश को ‘शक्तिमान’ और ‘भीष्म पितामह’ के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। ‘केसरी 2’ की बात करें तो अक्षय ने इसमें वकील सी शंकरन नायर, माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले और अनन्या ने वकील दिलरीत गिल का रोल किया है। डायरेक्टर करण सिंह त्यागी हैं।