Oscar 2019 : ऑस्कर जीतते ही Lady Gaga ने रच दिया इतिहास, एक ही साल में अपने नाम किए सभी बड़े अवॉर्डस

पॉप सिंगर (Pop Singer) और अब ऐक्टिंग में अपना हुनर दिखा चुकी लेडी गागा (Lady Gaga) ने इतिहास रच दिया है। फिल्म 'अ स्टार इज बॉर्न' के सॉन्ग 'शैलो' की बदौलत उन्होंने ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब, ग्रैमी और बाफ्टा अवॉर्ड (Bafta Awards) जीते। वह ऐसी पहली सिंगर और सॉन्ग राइटर बन गई हैं जिन्होंने एक ही साल में सभी बड़े अवॉर्डस अपने नाम किए।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) में इस सॉन्ग 'शैलो (Shallow)' को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड मिला था। ग्रैमी अवॉर्डस (Grammy Awards) में इस सॉन्ग को चार कैटिगरी में नॉमिनेशन मिले थे। इसमें से 'शैलो (Shallow)' ने बेस्ट पॉट डूओ/ग्रुप परफॉर्मेंस और बेस्ट सॉन्ग रिटन फॉर विजुअल मीडिया का ग्रैमी अपने नाम किया।

बाफ्टा 2019 में एक बार फिर इस सॉन्ग को बेस्ट ऑरिजनल म्यूजिक का अवॉर्ड दिया गया। वहीं ऑस्कर्स 2019 में ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स तक का दिल जीतने वाले इस गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान स्पीच देते हुए लेडी गागा काफी भावुक दिखाई दीं। बता दें कि, फिल्म 'अ स्टार इज बॉर्न' में लेडी गागा और ब्रैडली कूपर ने लीड रोल निभाया है। सॉन्ग 'शैलो' को इन दोनों सितारों ने ही आवाज भी दी है। लेडी गागा ने इस गाने को मार्क रॉनसन, एंथनी रोसोमैंडो और एंड्रयू वेट के साथ मिलकर लिखा था। इस गाने को गागा और बेंजामिन राइस ने प्रड्यूस किया है।