कॉमेडियन को थप्पड़ मारने के बाद विल स्मिथ पर गिरी गाज, 10 साल तक नहीं ले सकते ऑस्कर में भाग

ऑस्कर सेरेमनी के दौरान अमेरिका के कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) पर थप्पड़ मारना हॉलीवुड (Hollywood) के जाने माने एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) को भारी पड़ गया है। अकादमी ऑफ मोशन पिक्‍चर ऑर्ट्स एंड साइंसेज ने ‘थप्पड़कांड’ पर सख्त एक्शन लेते हुए विल स्मिथ पर शुक्रवार को अगले 10 साल के लिए ऑस्कर में भाग लेने पर बैन लगा दिया गया है।

अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ऑर्ट्स एंड साइंसेज के प्रेसीडेंट डेविड रुबिन ने कहा कि, इस साल के ऑस्कर समारोह के दौरान मंच पर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के कारण विल को अगले 10 सालों तक एकेडमी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस निर्णय को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की सहमति से लिया गया है। डेविड ने कहा कि इस घटना के बाद विल को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में बैठने की अनुमति देने और उन्हें पुरस्कार देने के बाद एकेडमी आलोचना के घेरे में आ गई थी।

आपको बता दे, 27 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 94वी ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान विल स्मिथ ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जैडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी करने पर होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। दरअसल, क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी एक्ट्रेस-सिंगर जेडा पिंकेट के गंजेपन को लेकर मजाक किया था। पिंकेट ने बीमारी की वजह से अपने बाल कटवाए थे। दरअसल, वो एलोपीशिया बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से सिर में जगह-जगह से बाल बिल्कुल गायब हो जाते हैं। हालाकि, ऑस्कर सेरेमनी के दौरान घटी इस घटना के बाद स्मिथ लगातार सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार बन रहे थे। हालांकि, बाद में अपने भाषण में विल रो पड़े थे और मंच पर क्रिस को थप्पड़ मारने के लिए सभी से माफी मांगी थी।

किंग रिचर्ड’ के लिए मिला ऑस्कर

थप्पड़काड़ के बाद विल स्मिथ को ‘किंग रिचर्ड’ फिल्म में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, लेकिन इस घटना से पुरस्कार समारोह का मजा किरकिरा हो गया था।

कॉमेडियन को थप्पड़ मारने के बाद विल ने 29 मार्च को मोशन पिक्चर ऑफ एकेडमी से इस्तीफा दे दिया था। विल ने इस्तीफे के बाद अपने बयान में कहा था कि मैंने जो हरकत की है वो बेहद शर्मनाक और हैरान कर देने वाली थी। जिन लोगों को भी मैंने दर्द दिया है, मैं उन सबसे माफ़ी मांगता हूं। मैंने अकेडमी के विश्वास के साथ धोखा किया है। बोर्ड जो भी फैसला लेगा वह मेरे लिए स्वीकार होगा।