हॉलीवुड फ्रेंचाइजियों में जेम्स बाण्ड (James Bond) की तर्ज पर बनी ‘मिशन इम्पॉसिबिल (Mission Impossible)’ फ्रेंचाइजी की विश्व भर में एक अलग ही पहचान है। हॉलीवुड की यह सीरीज पूरे विश्व में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती आती है। भारत में इस सीरीज की अब तक प्रदर्शित सभी फिल्मों ने बेहतरीन आंकड़े जुटाए हैं। इस फिल्म की अगली दो फिल्मों का प्रदर्शन दो वर्ष 2021 और 2022 में किया जाएगा। इस बात की जानकारी इसके निर्माताओं ने दी है।
मिशन इम्पॉसिबल (Mission Impossible) की अगली दो सीक्वल फिल्में 2021 और 2022 में रिलीज होंगी। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, पैरामाउंट पिक्चर्स ने फिल्म फ्रेंचाइज की अगली दो सीक्वल के लिए गर्मियों के आखिर में रिलीज की तारीखें निर्धारित की हैं।
स्टूडियो ने शुक्रवार को घोषणा की है कि सीरीज की सातवीं फिल्म 23 जुलाई 2021 और आठवीं फिल्म पांच अगस्त 2022 को रिलीज होगी। दोनों सीक्वल का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकारी करेंगे। अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) इन दोनों फिल्मों में आईएमएफ एजेंट एथन हंट के रूप में नजर आएंगे। पैरामाउंट पिक्चर्स के चेयरमैन व सीईओ जिम जियाोनपुलोस ने कहा, ‘मिशन इम्पॉसिबल - फॉलआउट’ की भारी सफलता के बाद हम क्रिस और टॉम के साथ इन दोनों अगली फिल्मों पर फिर से टीम बनाने को लेकर और अधिक उत्साहित हैं।