एवेंजर्स एंडगेम के बाद भारत में सफलता के लिए तरस रहे हॉलीवुड ने अपनी एक और सुपर हीरो फिल्म के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए उसे तय प्रदर्शन तिथि से एक दिन पहले भारत में रिलीज करने का प्रोग्राम बनाया है। बताया जा रहा है कि मार्वल स्टूडियो की फिल्म ‘स्पाइडरमैन : फार फ्रॉम होम’ को अब 5 जुलाई के स्थान पर 4 जुलाई को प्रदर्शित किया जाएगा। मार्बल स्टूडियोज की ये फिल्म अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी।
भारत में स्पाइडरमैन की फिल्में काफी पॉपुलर है। फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के बाद अब फिल्म स्पाइडरमैन से उम्मीदें की जा रही हैं कि ये सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। फैन्स इस बात को जानने के लिए बहुत उत्सुक है कि आखिर अब स्पाइडरमैन और उनकी टीम के साथ क्या होने वाला है।
सोनी पिक्चर एंटरटेन्मेंट इंडिया के प्रबन्ध निदेशक विवेक कृष्णानी ने कहा, भारत में स्पाइडरमैन सबसे चहेता सुपर हीरो है। दर्शकों में ‘स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम’ को लेकर इस तरह के इंतजार और प्रचार के कारण हमने फैसला लिया है कि इस फिल्म को एक दिन पहले यानी 4 जुलाई को भारत में रिलीज किया जाए। भारत में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 जून के बाद शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में टॉम होलैंड स्पाइडरमैन का किरदार निभाते नजर आएंगे।