हॉलीवुड सीरीज ‘एमआईबी’ की अगली फिल्म ‘मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। हॉलीवुड की सफलतम सीरीजों में शुमार इस फिल्म की अगली कड़ी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन ट्रेलर देखने के बाद कुछ मायूसी हाथ लगती है। सीरीज की यह कमजोर फिल्म नजर आ रही है। यह फिल्म भारत में आगामी 14 जून को अंग्रेजी के साथ-साथ हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषा में भी प्रदर्शित की जा रही है। फिल्म में लीड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ के लिए ‘गली बॉय’ स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी आवाज दी है। जबकि फीमेल लीड टेस्सा थॉम्पसन के लिए ‘दंगल गर्ल’ सान्या मल्होत्रा को चुना गया है। सान्या और सिद्धांत पहली बार हॉलीवुड फिल्म को डब कर रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत भी इन दोनों के एक मजेदार संवाद से होती है। इसके बाद इस फिल्म का शानदार ट्रेलर शुरू होता है। फिल्म के ट्रेलर में आप एक बार फिर अपने हीरो को सुपरपावर्स से दो-दो हाथ करते देखने वाले हैं।
इन दिनों भारत में प्रदर्शित हो रही हॉलीवुड फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं। पिछली प्रदर्शित एवेंजर्स एंडगेम ने यहाँ पर 350 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके हॉलीवुड को हैरान कर दिया है। वहीं गत सप्ताह प्रदर्शित हुई ‘अलादीन’ भी बेहतरीन कारोबार कर रही है। इस फिल्म को दर्शक इस वक्त सिनेमाघर में लगी दूसरी फिल्मों से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय बॉक्स ऑफिस इस बात को लेकर सोच में है कि क्या ‘एमआईबी इंटरनेशनल’ बॉक्स ऑफिस पर इसकी पिछली कडिय़ों की सफलता को दोहराने में सफल होगी या नहीं।