सब कुछ गिरवी रखकर मार्वल ने बनाई थी पहली सुपर हीरो फिल्म ‘आयरन मैन’

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ बॉक्स ऑफिस पर कारोबार के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है। यह सबसे तेजी से 100 करोड़ डालर (करीब 7 हजार करोड़ रुपये) कमाई वाली फिल्म बन गई है। एवेंजर्स एंडगेम ने सिर्फ 5 दिनों में 120 करोड़ डॉलर (8.37 हजार करोड़ रुपये) का कारोबार किया है। इस फिल्म ने इस सीरीज की पिछली फिल्म ‘इनफिनिटी वॉर’ का रिकॉर्ड तोड़ा है। 2018 में प्रदर्शित हुई इनफिनिटी वॉर ने 11 दिनों में 100 करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार किया था। एंडगेम मार्वल स्टूडियो की 22वीं सुपर हीरो फिल्म है। एवेंजर्स सीरीज की शुरूआत 2008 में ‘आयरन मैन’ के प्रदर्शन के साथ हुई थी। मार्वल स्टूडियो 2009 से डिज्नी की सहायक कम्पनी है।

मार्वल की शुरूआत 1939 में टाइमली कॉमिक्स के रूप में हुई थी। 1998 में मार्वल एंटरटेनमेंट नाम की कम्पनी शुरू की गई। 2005 में कम्पनी ने मेरिल लिंच के साथ 52.5 करोड़ डॉलर का करार कर मार्वल स्टूडियो की शुरूआत की। करार की शर्त के मुताबिक मार्वल को अपने 10 पात्रों के अधिकार गिरवी रखने पड़े।

इसके बाद मार्वल स्टूडियो ने ‘आयरन मैन’ फिल्म बनाने का फैसला किया। लेकिन, डील में यह पात्र नहीं था इसलिए मार्वल को इस फिल्म के लिए फाइनेंस नहीं मिला। तब मार्वल स्टूडियो के मालिकों ने निजी सम्पत्ति गिरवी रखकर ‘आयरन मैन’ बनाई। 2008 में प्रदर्शित हुई ‘आयरन मैन’ ने 50 करोड़ डॉलर से अधिक का कारोबार किया। इसके बाद 2009 में डिज्नी ने 420 करोड़ डॉलर में मार्वल स्टूडियो का अधिग्रहण किया।