हॉलीवुड फ्रेंचाइजी ‘एवेंजर्स’ का भारत कितना दीवाना है इसका ज्वलंत उदाहरण इस फिल्म के निर्देशक जो रूसो के उस बयान से मिलता है जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘इंडियन मार्केट बहुत ज्यादा अहमियत रखता है। यह दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है। यह इतना महत्त्वपूर्ण है कि यह हमारे प्रेस टूर का पहला स्टॉप है। हम अपनी फिल्म के बारे में बात करने सबसे पहले यही आए हैं। हमने एक रिकॉर्डिंग देखी थी, जिसमें इंडियन ऑडियंस ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ देख रही थी। फिल्म में थोर की एंट्री पर वे ऐसे चियर कर रही थी, जैसे किसी फुटबॉल स्टेडियम में हों। ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ की मेकिंग के दौरान जब भी हम थकान महसूस करते थे, तब वह वीडियो देखते थे और दोबारा इंस्पायर हो जाते थे कि यहां एक ऐसी ऑडियंस है, जो हमारी मूवीज पर ऐसी प्रतिक्रिया देती है और इसीलिए हम ये फिल्में बनाते हैं।’
‘एवेंजर्स: एंडगेम’ को लेकर भारतीय सिने दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है और उनकी यह दीवानगी ही फिल्म के सह निर्देशक जो रूसो को भारत तक खींच लाई है। जो रूसो इससे पहले अपने भाई एंथनी रूसो के साथ मिलकर ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ और ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ जैसी सुपर हीरो फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वे इन दिनों भारत में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आए हैं।
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स की पिछली फिल्म ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए थे। यही नहीं, इसकी अगली कड़ी ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ को लेकर भी भारतीय दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है और उनकी यह दीवानगी ही फिल्म के को-डायरेक्टर जो रूसो को इंडिया तक खींच लाई है।
‘एवेंजर्स: एंडगेम’ को मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स के पहले फेज का क्लाइमैक्स बताया जा रहा है। ऐसे में, दर्शक यह जानने को बेताब हैं कि इसके बाद कहानी आगे क्या मोड़ लेगी। इस बारे में बात करते हुए जो रूसो कहते हैं, ‘यह हमें भी नहीं पता कि फिल्म यहां से कहां जाएगी। वह यहां से और बड़ी हो सकती है या नहीं भी हो सकती है। अभी कुछ नहीं पता। ‘एंडगेम’ का हमारे लिए एक पोएटिक इंपॉर्टेंस है, क्योंकि यह अंत है। यह पहली 20 फिल्मों का फाइनल चैप्टर है। हमारे दिमाग में आइडियाज हैं, लेकिन हमें नहीं पता कि दर्शक इस फिल्म को लेकर कैसे रिऐक्ट करेंगे। फिल्म रिलीज होने के दो महीने बाद हम यह पड़ताल करेंगे।’ भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित हो रही ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रफ्फालो, स्कारलेट जॉनसन, जेरेमी रेनर जैसे स्टार्स शामिल हैं।