सुपरहीरोज से सजी मार्वल की फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने हॉलीवुड की अन्य फिल्मों के लिए भारत में एक बैंचमार्क स्थापित कर दिया है जिसे पार करना अब हॉलीवुड की फिल्मों का पहला कदम होगा। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने एक सप्ताह के प्रदर्शन में भारत में 265 करोड़ का कारोबार करके नया इतिहास लिखा है। आने वाले समय में प्रदर्शित होने वाली हॉलीवुड फिल्मों के सामने हमेशा यह आंकड़ा टारगेट रहेगा। हालांकि यह बहुत मुश्किल है इस आंकड़े को कोई दूसरी हॉलीवुड फिल्म तोड़ पाए। ‘एंडगेम’ को भारत में भी चार भाषाओं में रिलीज किया गया है। भारत में अब तक फिल्म की कमाई रिकॉर्ड तोड़ है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई एंडगेम के हिंदी वर्जन ने भारत में सात दिन में सबसे ज्यादा कमाई का नया कीर्तिमान बना दिया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक एंडगेम ने एक हफ्ते यानी रिलीज के सात दिन के अंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 260.40 करोड़ रुपये की कमाई की। यह देश में किसी भी हिंदी फिल्म की सात दिन में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड है। पहले यह रिकॉर्ड प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 (हिंदी वर्जन) के नाम दर्ज था। ‘बाहुबली 2’ ने 247 करोड़ की कमाई की थी।
‘एंडगेम’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद सात दिन में हिंदी में सर्वाधिक पैसे कमाने वाली फिल्मों में सलमान खान की ‘सुल्तान’ (229.16 करोड़, 9 दिन का सप्ताह, बुधवार को प्रदर्शित हुई थी), टाइगर जिंदा है (206.04 करोड़), रणबीर कपूर की संजू (202.51 करोड़) और आमिर खान की खान की दंगल (197.54 करोड़ ) शामिल हैं।
ट्रेड एक्सपट्र्स की राय में एंडगेम का पहला हफ्ता शानदार रहा। शुक्रवार को फिल्म ने 53.60 करोड़, शनिवार को 52.20 करोड़, रविवार को 52.85 करोड़, सोमवार को 31.05 करोड़, मंगलवार को 26.10 करोड़, बुधवार को 28.50 करोड़ और गुरुवार को 16.10 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म की कुल कमाई (नेट) गुरुवार तक 260.40 करोड़ है, जबकि कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (ग्रॉस) 310 करोड़ रुपये है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि दूसरे हफ्ते में फिल्म 350 करोड़ या 400 करोड़ की कमाई करती है या नहीं।