‘एवेंजर्स : एंडगेम’: अमेरिका में टूटे एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड, वेबसाइट क्रैश

आगामी 26 अप्रैल को दुनिया भर में प्रदर्शित हो जा रही रूसो ब्रदर्स निर्देशित सुपर हीरोज फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ को लेकर दर्शकों में कितना ज्यादा क्रेज है इस बात का सबूत इससे मिलता है कि अमेरिका में इस फिल्म के लिए शुरू की गई ऑनलाइन एडवांस टिकट बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस मामले में उसने अपनी ही फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों और स्टार्स वॉर्स को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका की दो टॉप टिकट वेबसाइट्स फैनडेंगो और एटम के अनुसार, एवेंजर्स : एंड गेम की पहले दिन की एडवांस सेल ने अपनी ही फ्रेंचाइज़ी की पिछली फिल्मों और स्टार वॉर्स जैसी फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इन दोनों वेबसाइट्स ने कितनी टिकटों की बिक्री हुई इसके आंकड़े जारी नहीं किए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में हुए एक सर्वे में यह सामने आया था कि मार्वल स्टूडियो की एवेंजर्स सीरीज की इस आखिरी फिल्म को देखने के वैश्विक सिनेमा के दर्शक बहुत बेचैन है। यह विश्व सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हुई है।

फैनडेंगो मैनेजिंग एडिटर एरिक डेविस ने अपनी एक स्टेटमेंट में बताया है कि, ‘इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और इस फिल्म ने टिकट के मामले में स्टार वॉर्स के रिकॉर्ड को महज 6 घंटों में पीछे छोड़ दिया है।’ दूसरी तरफ एटम वेबसाइट का कहना है कि, इस फिल्म ने मोबाइल टिकट सर्विस के लिए रिकॉर्ड बनाया है। एडवांस बुकिंग के पहले घंटे में इसने एवेंजर्स सीरीज की पिछली फिल्म से तीन गुणा ज्यादा टिकट बेचने में कामयाब रही है। वेबसाइट इबे पर इस फिल्म के हॉलीवुड में आईमैक्स स्क्रीनिंग की एक टिकट की कीमत लगभग 500 डॉलर्स यानि 35,226 रुपए थी। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर इस बात की शिकायत भी की थी कि एरर कोड्स और वेबसाइट क्रैश जैसी घटनाएं हो रही हैं और उन्हें टिकट खरीदने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

ज्ञातव्य है कि एवेंजर्स : इंफिन्टी वार 2018 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी और इस फिल्म ने दुनिया भर में 13, 967 करोड़ की कमाई की थी। यह हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में 4थे स्थान पर आती है। इससे पहले तीसरे स्थान पर स्टार वॉर्स है, जिसने 14,104 करोड़ की कमाई की है। पहले स्थान पर निर्देशक जेम्स कैमरान की ‘अवतार’ और दूसरे स्थान पर ‘टाइटैनिक’ आती हैं। ‘एवेंजर्स : एंड गेम’ की एडवांस बुकिंग को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में तो स्वयं को शामिल करवाने में सफल होगी ही साथ ही यह इस सूची में पहले स्थान को प्राप्त करने में सफल हो सकती है।