झूठी है 'मिस्टर बीन' के निधन की खबर, फर्जी पोस्ट में शेयर हो रहा वायरस का लिंक

दुनिया भर को 'मिस्टर बीन' के कैरेक्टर से गुदगुदाने वाले मशहूर कॉमेडियन एक्टर रोवन एटकिंसन की निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 8 जुलाई से वायरल हो रही इस पोस्ट को कई लोग सच मान रहे हैं लेकिन बता दें कि ये एक फर्जी पोस्ट थी। कहा जा रहा था कि लॉस एंजेलिस में एक कार एक्सिडेंट में उनकी मौत हो गई लेकिन ये सब झूठ है।

अगर आप भी इस तरह की कोई खबर देखें तो उस पर क्लिक न करें। क्योंकि वह आपको एक एरर पेज तक ले जाएंगे। इसके बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा 'आपका कंप्यूटर लॉक हो चुका है और इस नंबर पर कॉल कर मदद लें।'

खैर ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब मिस्टर बीन के निधन की खबर फैली हो। इससे पहले साल 2016 में खबर आई थी कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। रोवन की पार्टनर लूजी फोर्ड ने 34 की उम्र में पिछले साल बच्चे को जन्म दिया है। 62 साल की उम्र में रोवन तीसरी बार पिता बनें। रोवन एटकिंसन पहले से दो बच्चों के पिता है। रोवन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में सहायक कलाकार की भूमिका निभा कर की थी। मिस्टर बीन के अलावा रोवन ने जॉनी इंग्लिश और द थिन ब्लू लाइन और रैस रेस जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।