‘एवेंजर्स एंडगेम’ का रिकॉर्ड तोडऩा नामुमकिन, ‘भारत’ के लिए नई चुनौती बनी हॉलीवुड फिल्म

मार्वल सीरीज की हालिया रिलीज फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने अपनी रिलीज से पहले ही यह बता दिया था कि यह बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने जा रही है। फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और कई सारे रिकॉड्र्स धराशाई कर डाले थे। इसके बाद से लगातार यह हॉलीवुड फिल्म सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है और 6 दिनों में 244 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल हो गई है। बुधवार को इस फिल्म ने 28 करोड़ का कारोबार करते हुए भारत में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। 6 दिन के सफर में 250 करोड़ किसी भी हिन्दी फिल्म के लिए कमाना नामुमिकन है। इससे पहले बुधवार को सलमान खान की दो फिल्मों ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिन्दा है’ ने 33 करोड़ और 30 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन यह उनका पहला दिन अर्थात् ओपनिंग डे था।

आगामी महीने सलमान खान की ‘भारत’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई की तुलना ‘एवेंजर्स एंडगेम’ से जरूर की जाएगी। बताया जा रहा है कि ‘भारत’ को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जाएगा। एवेंजर्स को 2875 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया लेकिन इसकी टिकट दर बहुत ऊँची रहीं जबकि ‘भारत’ की टिकट दरें सामान्य रहेंगी।

जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ताजा ट्वीट में यह जानकारी दी है कि फिल्म ने अपने 6ठे दिन धुंआदार कमाई करते हुए 28 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसको मिलाकर इसने अब तक सिनेमाघरों में 243.80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अगर फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की कमाई का ग्रॉस निकाला जाए तो इसने सिनेमाघरों में अब तक 297 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

अगर फिल्म के 6 दिनों की कमाई की बात की जाए तो वो कुछ इस प्रकार है—


पहले दिन—53.60 करोड़ रुपये
दूसरी दिन—52.20 करोड़ रुपये
तीसरे दिन—52.85 करोड़ रुपये
चौथे दिन—31.05 करोड़ रुपये
पांचवाँ दिन—26.10 करोड़ रुपये
छठा दिन—28 करोड़ रुपये
कुल कमाई—243.80 करोड़

अगर आप फिल्म के आंकड़ों को ध्यान से देखें तो यह गवाही दे रहे हैं कि आने वाले वीकेंड में यह फिल्म जबरदस्त उछाल दर्ज करेगी। ट्रेड एक्सपट्र्स के अनुसार ‘एवेंजर्स एंडगेम’ बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही ‘बाहुबली 2’ का आंकड़ा पार कर जाएगी और भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लेगी।