‘एक्वामैन’ को मिली औसत शुरूआत, लाइफ टाइम कलेक्शन 55 करोड़, ‘केदारनाथ’ से पिछड़ी

पिछले गुरुवार को पेड प्रीव्यू के जरिये भारत में प्रदर्शित हुई हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन (Aquaman)’ ने बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरूआत की है। चार दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28.75 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। कमोबेश इतना ही कारोबार गत 7 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई सारा अली खान (Sara Ali Khan) की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ ने महज तीन दिन में किया था। ‘केदारनाथ’ ने ओपनिंग वीकेंड में 27.75 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

जेम्स वॉन के निर्देशन में बनी ‘एक्वामैन’ भारतीय बाजार में 14 दिसम्बर से रेगूलर शोज में प्रदर्शित हुई। गुरुवार और शुक्रवार को मिलाकर इसने बॉक्स ऑफिस पर 7.75 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। शनिवार को इस फिल्म ने 8.25 करोड़ और रविवार को 13 करोड़ का कारोबार करते हुए चार दिन में कुल 28.75 करोड़ का कारोबार किया। ‘एक्वामैन’ अंडर वॉटर सुपर हीरो की कहानी है। इस किरदार को दर्शक इससे पहले एवेंजर्स सीरीज की फिल्म ‘जस्टिस लीग’ में देख चुके हैं, मगर ‘एक्वामैन’ में इस सुपर हीरो की पूरी कहानी दिखायी गयी है। ‘एक्वामैन’ का किरदार जेसन मोमोआ ने अभिनीत किया है।

आगामी 21 दिसम्बर को इस फिल्म का प्रदर्शन यूएसए में होने जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वहाँ पर यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में चीन की कमाई को पीछे छोडऩे में कामयाब हो जाएगी। ‘एक्वामैन’ चीन में 7 दिसम्बर को प्रदर्शित हो गई थी, जहाँ इसने अपने प्रथम सप्ताहांत में 93.6 मिलियन डॉलर अर्थात् 667 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। चीन में ‘एक्वामैन’ ने आईमैक्स फॉर्मेट से 9.7 मिलियन डॉलर जमा किये थे।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 55 से 60 करोड़ के मध्य रहने का अनुमान है। इसका कारण यह है कि आगामी सप्ताह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जीरो’ और उसके अगले सप्ताह 28 दिसम्बर को रणवीर सिंह की बहुप्रचारित फिल्म ‘सिम्बा’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इन दोनों फिल्मों की भारत में बहुत ज्यादा हाइप है, जिसकी वजह से हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन’ का कारोबार जबरदस्त प्रभावित होगा।