आज हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड के बारे में जो कि फ़िल्मी दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री हैं। बॉलीवुड के प्रियंका, दीपिका, इरफ़ान खान ओर भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को हॉलीवुड में मौका मिला हैं। बॉलीवुड की मूवीज की ही तरह हॉलीवुड की मूवीज का क्रेज भी भारत में बहुत हैं। ये फ़िल्में बिज़नेस भी इतना ही करती हैं। और करें भी क्यों नहीं इनके एक्टर पैसे ही इतने लेते हैं। जी हाँ, हॉलीवुड एक्टर्स की फीस इतनी होती है कि सलमान और शाहरुख तो उनसे कई पीछे हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको हॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स के बारे में...
* रॉबर्ट डाउनी जूनियर :रॉबर्ट डाउनी जूनियर को ‘आयरन मैन’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। रॉबर्ट ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत पांच साल की उम्र से ही कर दी थी। रॉबर्ट को ट्रॉपिक थंडर फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया। इनकी सालाना कमाई लगभग 450 करोड़ रुपये है।
* डव्येन जॉनसन :सालाना कमाई 312 करोड़ रुपये द रॉक के नाम से मशहूर डव्येन जॉनसन इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं जॉनसन की कमाई में एक्टिंग के अलावा फिल्म निर्माण से कमाई रकम भी शामिल है जॉनसन एक्टिंग में आने से पहले WWE में प्रोफेशनल रेसलर थे।
* ब्रेडली कूपर :ब्रेडली कूपर ने ‘द हैंगओवर’ और ‘अमेरिकन हसल’ फिल्म में काफी बेहतरीन एक्टिंग की। अमेरिकन हसल मूवी के लिए उन्हें अकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया। इनकी सालाना कमाई लगभग 276 करोड़ रुपये है।
* लियोनार्डो डिकैप्रियो :सालाना कमाई 234 करोड़ रुपयेलियोनॉर्डो डिकेपेरियो हॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं लियोनॉर्डो को 2004 में द एवियेटर और 2013 में द वॉल्फ अॉफ वॉल स्ट्रीट के लिए गोल्डन ग्लोब बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला।
* क्रिस हेम्सवॉर्थ :मशहूर ऑस्ट्रेलियन एक्टर क्रिस ने हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया। 2011 में थॉर, 2012 में एवेंजर्स फिल्म में क्रिस की एक्टिंग को काफी सराहा गया क्रिस ने 2010 में अपनी स्पेनिश गर्लफ्रेंड एल्सा पाटाकी से शादी कर ली। इनकी सालाना कमाई लगभग 222 करोड़ रुपये है।