2 News : हिना खान को हुई यह बीमारी, फैंस से पूछे घरेलू नुस्खे, शोएब इब्राहिम ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हिना अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। हिना ने अब फिर से एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस चिंतित हो गए हैं। हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस फोटो में उनके हाथ पर खजूर जैसा ड्राईफ्रूट नजर आ रहा है। इसे शेयर करते हुए हिना ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। हिना ने लिखा, “मुझे गंभीर गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (GERD) है। अगर इस बीमारी के चलते मैं रमजान का फास्ट रखूंगी तो इससे मेरी हालत और भी खराब होगी।

मां कहती है कि इसमें अजवा खजूर मददगार होता है। आप लोग भी मुझे कोई घरेलू नुस्खा या होम रेमिडी बता सकते है, जिससे मुझे आराम मिलें। इसके लिए आप सिर्फ मुझे इस पोस्ट पर कमेंट करें और डीएम ना करें, जिससे आपके दिए गए सजेशन मुझे ना मिल सकें। यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस हिना के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। कोई उन्हें अजवायन का पानी पीने की सलाह दे रहा है तो कोई दही गुड खाने को बोल रहा है।

कई यूजर्स उन्हें उनकी मां की बात मानकर आगे बढ़ते रहने को कह रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हिना ने डेली सोप के साथ रियलिटी शोज से भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। साल 2009 में उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा और कुछ ही समय में लोकप्रिय हो गईं। टीवी के फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' और फिर 'कसौटी जिंदगी की 2' में 'कोमोलिका' का किरदार निभाकर उन्होंने लोगों को अपना बना लिया। वह कई फिल्म और ओटीटी प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रही हैं।

शोएब इब्राहिम ने ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में फैंस के सवालों के दिए जवाब

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम पिछले दिनों डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में दिखे थे। उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन मनीषा रानी ने बाजी मार ली। खैर इस कार्यक्रम की बदौलत शोएब एक बार फिर फैंस के दिलों में बस गए। इस बीच शोएब ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया। एक फैन ने पूछा, “आपको इतनी हेट मिलती है। आपकी इतनी स्वीट फैमिली है। आप इस हेट से कैसे डील करते हैं।”

इस पर शोएब ने कहा कि अगर कोई आप को बेवजह बोल रहा है तो सब्र करना चाहिए क्योंकि अल्लाह सब्र करने वालों के साथ है। दूसरे फैन ने पूछा, “जब रुहान पैदा हुआ तो भी लोगों ने खूब ट्रोल किया। आप इन चीजों से कैसे डील करते हैं।”

इसके जवाब में शोएब ने कहा कि ये उन लोगों की मैंटेलेटी दिखाता है। ऐसे लोगों की बातों को दिल पर क्यों लगाना। उनकी ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इससे हमारी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं होता। ट्रोलिंग का मतलब है कि आप आगे बढ़ रहे हैं। मैं हमेशा इस बात में मानता हूं कि जिनमें बात होती हैं उन्हीं की बात होती है।