धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड की अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने धर्मेंद्र के व्यक्तित्व, उनके परिवार और अपने जीवन में उनकी अहमियत को शब्दों में पिरोया। हेमा ने लिखा कि धर्मेंद्र एक आदर्श पति, पिता और दोस्त थे, जिनकी अनुपस्थिति की जगह कभी कोई नहीं भर पाएगा।
धर्मेंद्र का हेमा के जीवन में स्थानहेमा ने अपने पोस्ट में धर्मेंद्र के कई पहलुओं का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “वह मेरे लिए सब कुछ थे – प्यार करने वाले पति, हमारी बेटियों एशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, सलाहकार, गाइड और हर मुश्किल समय में मेरे लिए ‘गो-टू’ व्यक्ति। उनके सहज और मिलनसार स्वभाव ने मेरे पूरे परिवार को अपना बना लिया और हमेशा सभी के लिए स्नेह और ध्यान बनाए रखा।”
हेमा ने यह भी कहा कि धर्मेंद्र की व्यक्तिगत विनम्रता और सार्वभौमिक अपील ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक अद्वितीय आइकन के रूप में स्थापित किया। उनकी प्रतिभा, लोकप्रियता और उपलब्धियां आज भी फिल्म जगत में अमिट हैं।
व्यक्तिगत दर्द और यादेंहेमा ने साझा किया, “मेरा निजी नुकसान बयां करना मुश्किल है। जो खालीपन धर्मेंद्र के जाने के बाद महसूस हो रहा है, वह जीवनभर नहीं भर पाएगा। इतने सालों के साथ के बाद, मेरे पास उन कई खास पलों को याद करने के लिए अनगिनत यादें बची हैं। यही यादें मुझे अब आगे बढ़ने की शक्ति देंगी।”
45 वर्षों का साथ और शादी की कहानीधर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी 1980 में हुई थी। हेमा अपनी बायोग्राफी में बताती हैं कि उनकी मां उन्हें जितेंद्र से शादी करने के लिए मनाना चाहती थीं क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। लेकिन हेमा मानती हैं कि किस्मत में यही लिखा था। दोनों की पहली मुलाकात 1970 में फिल्म तू हसीन मैं जवां के सेट पर हुई थी।
हेमा के लिए धर्मेंद्र की खुशियों की अहमियतहेमा ने लिखा, “लोगों के उठ रहे सवाल और पीछे की बातें मुझे पता थीं, लेकिन मैं जानती थी कि धर्मेंद्र ने मुझे हमेशा खुश रखा। मेरे लिए बस यही सबसे बड़ी खुशी थी। मैं बस खुशियां चाहती थी, और उन्होंने यही मुझे दीं।”
इस भावुक पोस्ट में हेमा ने धर्मेंद्र के प्रति अपनी गहरी मोहब्बत, उनके व्यक्तित्व की महानता और अपनी जीवन यात्रा में उनके योगदान को बड़े ही संजीदा अंदाज में साझा किया है।