हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र के 24 नवंबर को हुए निधन ने पूरे फिल्म जगत और उनके चाहने वालों को गहरे दुख में डाल दिया। देओल परिवार ने अभिनेता का अंतिम संस्कार पूरी तरह निजी तरीके से संपन्न किया। इसके बाद 27 नवंबर को सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता के सम्मान में पहली प्रेयर मीट आयोजित की। साथ ही, धर्मेंद्र की अस्थियां हरिद्वार में विधिवत रूप से प्रवाहित कर दी गई हैं।
हेमा मालिनी और बेटियों द्वारा दूसरी प्रेयर मीट का आयोजनअब धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी अपनी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ मिलकर दिल्ली में एक और प्रेयर मीट का आयोजन कर रही हैं। इस श्रद्धांजलि सभा में ईशा के पति भरत तख्तानी और अहाना के पति वैभव वोरा तथा उनके परिवारजन भी शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम 11 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा का समय दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। यह आयोजन डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में होगा। बताया जा रहा है कि फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियाँ भी इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच सकती हैं।
हेमा मालिनी ने पहले भी किया था गीता पाठ का आयोजनकुछ दिन पहले हेमा मालिनी ने मुंबई स्थित अपने निवास पर धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए गीता पाठ का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई सितारे और परिवार के करीबी मित्र शामिल हुए थे।
धर्मेंद्र की निजी जिंदगी—दो परिवारों का दायित्वधर्मेंद्र ने अपने जीवन में दो शादियाँ की थीं। उनकी पहली पत्नी हैं प्रकाश कौर, जिनसे उनके चार बच्चे—सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता—हैं। बाद में हेमा मालिनी से विवाह करने का निर्णय उन्होंने उस समय लिया, जब खबरों के अनुसार प्रकाश कौर तलाक देने को तैयार नहीं थीं। कहा जाता है कि धर्म परिवर्तन कर उन्होंने हेमा से शादी की थी।
हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां—ईशा और अहाना—हैं। शादी के वर्षों बाद भी धर्मेंद्र मुख्य रूप से अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ फार्महाउस में रहते थे। बॉबी देओल ने भी एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की थी। 84 वर्षीय धर्मेंद्र के जाने से हेमा मालिनी बेहद भावुक हैं। उन्होंने 8 दिसंबर को अभिनेता की जयंती पर एक हृदयस्पर्शी पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपने जीवनसाथी को याद करते हुए भावनाएं व्यक्त कीं।