मिलिए उस एक्टर से जो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मन बैरागी' में बनेगा PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर बाहुबली प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मंगलवार को उनकी जिंदगी पर बनी एक फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया। इस फिल्म को महावीर जैन और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को संजय त्रिपाठी ने लिखा है और डायरेक्ट कर रहे है। ये फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। 'मन बैरागी' नाम की इस फिल्म में पीएम मोदी के युवावस्था दिनों को दिखाया जाएगा और फिल्म के पोस्टर से साफ होता है कि पीएम मोदी के बचपन के लुक को पाने के लिए काफी मेहनत की गई है। ऐसे में उत्सुकता बढ़ती है कि वह कौन है जो पीएम मोदी के बचपन का किरदार निभाएगा। इस एक्टर का नाम है अभय वर्मा है। अभय वर्मा ने पोस्टर रिलीज के बाद वीडियो को शेयर करते हुए कहा - हाय दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब ठीक होंगे। मेरी फिल्म मन बैरागी का पहला पोस्टर रिलीज़ हो गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को ये पसंद आएगी और मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये सब मेरे साथ हो रहा है।

अभय इसके अलावा फिल्म 'नैना दा क्या कसूर' में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नकियाह नज़र आएंगी। उन्होंने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- मेरी फिल्म नैना दा क्या कसूर का पोस्टर रिलीज़ हो गया है। ये एक स्वीट स्टोरी है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी लोगों को ये फिल्म पसंद आएगी। जल्द ही इस फिल्म का पहला गाना रिलीज होगा। मेरी को-स्टार बेहतरीन है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हम दोनों की केमिस्ट्री अच्छी लगेगी।

बता दे, संजय लीला भंसाली कुछ समय पहले फिल्म इंशाल्लाह (Inshallah) को लेकर सुर्खियों में थे। इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को कास्ट करने की खबरें थी लेकिन सलमान और भंसाली के बीच स्क्रिप्ट पर बात नहीं बन पाई और सलमान ने इस प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला कर लिया था। खबर है कि इस फिल्म में सलमान और आलिया का किसिंग सीन था और सलमान ने ऐसा करने से मना कर दिया। संजय लीला भंसाली स्क्रिप्ट में बदलाव नहीं करना चाहते थे जिसके बाद सलमान ने फिल्म छोड़ना उचित समझा।