'हरि हर वीरा मल्लू' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, ओपनिंग डे पर तोड़ा 'सैयारा' का रिकॉर्ड

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा ‘हरि हर वीरा मल्लू - भाग 1: स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट’ ने आखिरकार 24 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी और आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। प्रशंसकों के बीच इस फिल्म को लेकर लंबे समय से उत्साह था और इसका असर टिकट खिड़की पर साफ देखने को मिला।

फिल्म के निर्देशक कृष और लेखक ज्योति कृष्णा ने इस ऐतिहासिक-धार्मिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म को बड़े स्तर पर तैयार किया था, और बॉबी देओल जैसे बड़े सितारे के साथ पवन कल्याण की जोड़ी ने दर्शकों में भारी रोमांच पैदा किया।

पहले ही दिन ₹43.86 करोड़ की कमाई


ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने भारत में पहले दिन ₹43.86 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। यह पवन कल्याण के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक है।

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने प्रीमियर शो से ही ₹12.7 करोड़ की कमाई की थी, जबकि रिलीज़ के पहले दिन ₹31.5 करोड़ की कमाई दर्ज की गई। इस तरह कुल मिलाकर फिल्म की ओपनिंग डे ग्रॉस ₹43.86 करोड़ पहुंच गई।

इस आंकड़े के साथ ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने न केवल तेलुगु सिनेमा बल्कि पूरे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।

'सैयारा' का रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ ने 18 जुलाई को रिलीज़ के दिन ₹21.5 करोड़ की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी। मोहित सूरी के निर्देशन और अहान पांडे-अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों के दम पर बनी इस फिल्म ने बॉलीवुड डेब्यू की दृष्टि से रिकॉर्ड बनाया था।

लेकिन ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने पहले ही दिन ₹31.5 करोड़ की कमाई करके ‘सैयारा’ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पवन कल्याण की स्टार पावर और साउथ इंडिया में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग ने फिल्म को एक मजबूत ओपनिंग दिलाई है।

फिल्म की स्टारकास्ट और भव्यता बनी USP

पवन कल्याण के साथ फिल्म में बॉबी देओल भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं, जिससे यह पैन इंडिया अपील वाली फिल्म बन गई है। इसके अलावा निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को और भी आकर्षक बना दिया।

फिल्म के ट्रेलर और प्रोमो पहले ही बता चुके थे कि यह एक भव्य पीरियड ड्रामा है, जिसमें तलवारबाज़ी, भक्ति, इतिहास और राजनीति का मिश्रण है। इसकी सिनेमेटोग्राफी, वीएफएक्स और संगीत ने सिनेमाघरों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दक्षिण भारत से जबरदस्त रिस्पॉन्स

विशेष रूप से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई। कई जगह शो हाउसफुल रहे और फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली।

तेलुगु भाषी दर्शकों ने इसे पवन कल्याण की अब तक की सबसे परिपक्व और दमदार परफॉर्मेंस में से एक बताया है।

ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वीकेंड तक फिल्म का यही ट्रेंड जारी रहा, तो यह फिल्म 150 करोड़ के क्लब में बहुत जल्द प्रवेश कर सकती है। खासकर साउथ बेल्ट में इसका कोई बड़ा प्रतियोगी न होना भी इसके पक्ष में काम कर रहा है।

अब देखना यह होगा कि वीकेंड पर यह फिल्म और कितनी ऊंचाईयों को छूती है और क्या यह पवन कल्याण की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन पाएगी या नहीं।

'हरि हर वीरा मल्लू' ने पहले ही दिन जिस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ 'सैयारा' जैसे हिट डेब्यू को पछाड़ा है, उससे साफ है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कई और रिकॉर्ड तोड़ने का माद्दा रखती है। पवन कल्याण के फैंस के लिए यह एक विजयी घड़ी है, और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और मजबूत संदेश कि कंटेंट और स्टार पावर का मेल बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार कर सकता है।